कानून तोड़ने वाले को हर हाल में मिलेगी सजा

विवाद के बाद ओलाबाड़ी पहुंचे एसडीपीओ दोनों पक्षों के लोगों को दी चेतावनी कहा, उन्माद फैलाने की कोशिश की गयी तो होगी कार्रवाई सिकटी : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय औलाबाड़ी के भवन का इस्तेमाल अनधिकृत रूप से मदरसे के बच्चों के आवास स्थल के रूप में किये जाने को लेकर दो पक्षों के बीच रविवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2016 6:05 AM

विवाद के बाद ओलाबाड़ी पहुंचे एसडीपीओ

दोनों पक्षों के लोगों को दी चेतावनी
कहा, उन्माद फैलाने की कोशिश की गयी तो होगी कार्रवाई
सिकटी : प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय औलाबाड़ी के भवन का इस्तेमाल अनधिकृत रूप से मदरसे के बच्चों के आवास स्थल के रूप में किये जाने को लेकर दो पक्षों के बीच रविवार को विवाद हो गया था. इस दौरान हुई मारपीट में दोनों पक्षों के सात लोग घायल हो गये थे. घटना की सूचना पाकर एसडीपीओ मो कासिम ने घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी ली. इसके बाद दोनों पक्षों पर प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया.
इस अवसर पर एसडीपीओ ने दोनों पक्षों के लोगों की एक बैठक आयोजित कर सामाजिक सौहार्द कायम रखने का भी निर्देश दिया. मौके पर ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो हजरत अली को फटकार लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी दी, साथ ही स्कूल परिसर में मदरसा की कोई गतिविधि नहीं रखने का निर्देश दिया. मौके पर ही दोनों पक्षों के बीच शांति समिति की बैठक कर दस-दस व्यक्तियों को नामित कर शांति बहाली का दायित्व देते हुए बांड भी भरवाया गया. उन्होंने कहा कि कानून तोड़ने वाले को हर हाल में सजा भुगतनी पड़ेगी, जिन्होंने घटना की है वो सजा के भागी होंगे.
मौके पर पलासी थानाध्यक्ष पुलिस निरिक्षक श्याम किशोर यादव, सिकटी थानाध्यक्ष धनंजय कुमार, बरदाहा थानाध्यक्ष रमाशंकर ,सअनि जगन्नाथ राम,विजय कुमार एवं पुलिस बल के जवान मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version