अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ ने डीएम को सौंपा मांग पत्र

अररिया : प्रोन्नति में आरक्षण समाप्त करने के विरोध में सोमवार को अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ के सदस्यों ने जिला पदाधिकारी को अपना 14 सूत्री मांग पत्र सौंपा. संघ के जिलाध्यक्ष सह उप निर्वाचन पदाधिकारी भोला राम के हस्ताक्षर से यह मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें सामान्य प्रशासन विभाग के पत्रांक 4800 दिनांक एक अप्रैल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 6:14 AM

अररिया : प्रोन्नति में आरक्षण समाप्त करने के विरोध में सोमवार को अनुसूचित जाति-जनजाति कर्मचारी संघ के सदस्यों ने जिला पदाधिकारी को अपना 14 सूत्री मांग पत्र सौंपा. संघ के जिलाध्यक्ष सह उप निर्वाचन पदाधिकारी भोला राम के हस्ताक्षर से यह मांग पत्र सौंपा गया, जिसमें सामान्य प्रशासन विभाग के पत्रांक 4800 दिनांक एक अप्रैल 2016 को रद्द करने, बैकलॉग रिक्तियों को अविलंब भरने, न्यायापालिका में आरक्षण लागू करने,

117वां संविधान संशोधन विधेयक को पारित कराने में राज्य सरकार की पहल के अलावा महादेव चौक पर खाली पड़े भूदान की जमीन पर डॉ आंबेडकर पार्क निर्माण की मांग शामिल है. इसके अलावा डीएम को सौंपे गये मांग पत्र में ताड़ी व्यवसाय करने वाले प्रभावित परिवारों को 25 हजार मासिक मुआवजा देने व स्वरोजगार के लिए दो लाख का ऋण सहित एनजीओ द्वारा सफाई कर्मियों का किया जा रहा शोषण को तत्काल बंद करने की मांगें शामिल हैं.

संघ ने विकास मित्र व टोला सेवकों की सेवा नियमित करने की मांग भी अपने मांग पत्र में रखी है. मांग पत्र में जिला पदाधिकारी से अनुरोध किया गया है कि स्थानीय समस्या का निदान करने के साथ मांग पत्र को कार्रवाई करने सरकार में भेजा जाये.

Next Article

Exit mobile version