अररिया प्रखंड में मतदान कल

पंचायत चुनाव . सभी तैयारियां पूरी अररिया प्रखंड में 30 पंचायतों के लिए सात क्यूआरटी व सात जोन बनाये गये हैं. मतदानकर्मियों को मतदान केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया है. अररिया : सातवें चरण में जिले के अररिया प्रखंड में बुधवार को मतदान होगा. चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गयी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 17, 2016 6:15 AM

पंचायत चुनाव . सभी तैयारियां पूरी

अररिया प्रखंड में 30 पंचायतों के लिए सात क्यूआरटी व सात जोन बनाये गये हैं. मतदानकर्मियों को मतदान केंद्र के लिए रवाना कर दिया गया है.
अररिया : सातवें चरण में जिले के अररिया प्रखंड में बुधवार को मतदान होगा. चुनाव के लिए प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गयी है. इसी क्रम में सोमवार को प्रखंड के अलग-अलग मतदान केंद्रों पर प्रतिनियुक्त किये गये मतदान कर्मियों को नियुक्ति पत्र देकर बूथों के लिए रवाना किया गया. इस अवसर पर सोमवार को अररिया कॉलेज के ऑडिटोरियम में कमोबेश दिन भर भीड़ लगी रही. पूछे जाने पर निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रतन कुमार दास ने बताया कि शाम छह बजे तक अधिकांश मतदान दल अपने अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गये.
सभी आवश्यक सामग्रियां उपलब्ध करा दी गयीं. जानकारी देते हुए जिला पंचायती राज पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि अररिया प्रखंड के 30 पंचायतों के लिए 30 सेक्टर बनाये गये हैं. पूरे प्रखंड पर नजर रखने के लिए सात जोन बना कर दंडाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है.
साथ ही विधि व्यवस्था के लिए सात क्यूआरटी का गठन कर वरीय प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों को कमान सौंपी गयी है. बताया गया कि प्रत्येक पंचायत के लिए एक-एक स्टेटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति हुई है. 122 गश्ती दल बना कर दंडाधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है.

Next Article

Exit mobile version