पंसस के दो प्रत्याशी आपस में भिड़े

हिंसक झड़प के बाद एनएच 57 किया जाम खैरा पंचायत की घटना नरपतगंज : पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद चुनावी रंजिश में शुक्रवार को खैरा गांव में पंचायत समिति सदस्य के एक प्रत्याशी के समर्थकों ने दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों को एनएच 57 पर स्थित पंजरकट्टा बजरंग बली चौक के समीप जम कर पिटाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2016 4:04 AM

हिंसक झड़प के बाद एनएच 57 किया जाम

खैरा पंचायत की घटना
नरपतगंज : पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद चुनावी रंजिश में शुक्रवार को खैरा गांव में पंचायत समिति सदस्य के एक प्रत्याशी के समर्थकों ने दूसरे प्रत्याशी के समर्थकों को एनएच 57 पर स्थित पंजरकट्टा बजरंग बली चौक के समीप जम कर पिटाई कर दी. इस दौरान खैरा निवासी दिलीप कुमार तिवारी घायल हो गया.
इस सूचना पर पहुंचे खैरा पंचायत के पंसस प्रत्याशी सह निवर्तमान जिला पार्षद विपिन सम्राट ने समर्थकों के साथ पहुंच कर मामले की जानकारी ली व उसकी गिरफ्तारी को लेकर सड़क जाम कर दिया व घंटों प्रदर्शन किया. जाम के दौरान भी पंसस प्रत्याशी रविंद्र यादव व प्रत्याशी विपिन सम्राट के बीच हाथापाई भी हो गयी.
इस दौरान दोनों पक्षों के बीच हिंसक झड़प भी हो गयी. लगातार बढ़ रहे हिंसक झड़प के बाद ग्रामीणों के प्रयास से विवाद तो खत्म हुआ, लेकिन सड़क जाम समाप्त नहीं हो पाया.
निवर्तमान जिप सदस्य विपीन सम्राट समर्थकों के साथ कार्रवाई की मांग पर सड़क जाम व प्रदर्शन करते रहे. लगभग तीन घंटे तक रहे सड़क जाम के कारण दोनों ओर से वाहनों की लंबी कतार लग गयी.
मालूम हो कि बढ़ेपारा पंचायत के पंजरकट्टा निवासी रविंद्र यादव व निवर्तमान जिप सदस्य विपीन सम्राट एक साथ विगत पंचायत चुनाव में खैरा से पंसस के प्रत्याशी थे. चुनाव के दौरान भी मैदान में कई बार दोनों समर्थकों के बीच हाथापायी हुआ था. उसी मामले को लेकर एक प्रत्याशी रविंद्र यादव के समर्थक कुणाल यादव ने शुक्रवार को विपीन सम्राट के समर्थक खैरा निवासी दिलीप कुमार तिवारी पिता नागेश्वर तिवारी व अनिल गोस्वामी पिता सुबोध गोस्वामी पचगछिया से चकरदाहा की ओर जा रहे थे. इसी क्रम में पंजरकट्टा के समीप कुणाल यादव ने जम कर पिटाई कर दी.
पिटाई के बाद निवर्तमान जिप सदस्य ने पहुंच कर मामले की जानकारी ली और विरोध करते हुए समर्थकों के साथ सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. घंटों सड़क जाम के बाद थाना से पहुंचे पुअनि उपेंद्र सिंह ने पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जानकारी लेते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाते हुए समझा बुझा कर जाम हटवाया व सड़क को जाम हटवाया. दोनों प्रत्याशी ने एक दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया. विपिन सम्राट ने मामला दर्ज की लिए थाना में आवेदन दिया है.

Next Article

Exit mobile version