जिला को मिले 25 डॉक्टर

उम्मीद . सरकारी अस्पतालों में बदलेगी चिकित्सा व्यवस्था अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में की गयी है सीधी नियुक्ति सदर अस्पताल में चार डाक्टरों की हुई है पोस्टिंग अररिया : जिले के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सेवा बेहतर होने के आसार पैदा हो गये हैं. क्योंकि राज्य सरकार ने जिले के विभिन्न अस्पतालों में कुल 25 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2016 4:38 AM

उम्मीद . सरकारी अस्पतालों में बदलेगी चिकित्सा व्यवस्था

अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में की गयी है सीधी नियुक्ति
सदर अस्पताल में चार डाक्टरों की हुई है पोस्टिंग
अररिया : जिले के सरकारी अस्पतालों में चिकित्सा सेवा बेहतर होने के आसार पैदा हो गये हैं. क्योंकि राज्य सरकार ने जिले के विभिन्न अस्पतालों में कुल 25 डॉक्टरों की पोस्टिंग की अधिसूचना जारी कर दी है. खास यह कि ये प्रतिनियुक्तियां जिला स्तर पर नहीं हुई हैं, बल्कि पीएचसी से लेकर एपीएचसी तक में पटना से ही पोस्टिंग कर दी गयी है. स्थिति के मद्देनजर माना जा सकता है कि पदस्थापित चिकित्सक अपने-अपने स्थान पर नियमित ड्यूटी करेंगे. ऐसा हो पाया तो स्वास्थ्य विभाग की परंपरागत व्यवस्था बदल सकती है.
पर जानकार कहते हैं कि स्वास्थ्य विभाग के सेटिंग-गेटिंग के पुराने ट्रैक रिकार्ड के मद्देनजर ऐसा हो पाना आसान नहीं होगा. वैसे सीएस का दावा है कि व्यवस्था बदलेगी. सिविल सर्जन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सरकार ने अधिसूचना संख्या 514(2) जारी कर सदर अस्पताल में चार व फारबिसंगज रेफरल अस्ताल में तीन डाक्टरों सहित जिले के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में कुल 25 डाक्टरों की पोस्टिंग की है. पदस्थापित 25 नये चिकित्सकों में से दो डा जावेद आलम व रेशमा राज पूर्व से ही जिले में कार्यरत हैं. केवल उन्हें इधर से उधर किया गया है.
डॉ रेशमा राज को फारबिसगंज से जोकीहाट पीएचसी में पदस्थापित कर दिया गया है. डा जावेद को उदाहाट अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित कर दिया गया है. उपलब्ध सूची के मुताबिक जिन चार नये डाक्टरों की पोस्टिंग सदर अस्पताल में की गयी है उन में डा पीतांबर कुमार, डॉ गौतम सरीन प्रसाद,
डॉ संतोष विपिन व डॉ प्रियंका कुमारी शामिल हैं. फारबिसगंज पीएचसी में डॉ राजीव कुमार बसाक, अनुमंडल अस्पताल में डॉ संजय कुमार, डॉ हरिशंकर कुमार व डॉ साकिब अहमद की पोस्टिंग हुई है. सूची के मुताबिक अरिया सदर, सिकटी, नरपतगंज, पलासी, भरगामा पीएचसी व जोकीहाट रेफरल में एक एक डाक्टर दिये गये हैं.
कुर्साकांटा पीएचसी में दो डाक्टरों की पोस्टिंग की गयी है. इसी क्रम में जिन अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डाक्टरों की सीधी पोस्टिंग की गयी है उन में जोगबनी, मिर्जापुर, सिमराहा, गिदवास, परसाहाट, मंगलवार, धर्मगंज व बसैठी शामिल हैं. गौरतलब है कि 25 नये चिकित्सकों की पोस्टिंग के बावजूद जिले में डाक्टरों की संख्या में केवल 15 का ही इजाफा हुआ है, क्योंकि जिले में पदस्थापित आठ डाक्टरों का तबादला भी कर दिया गया है. बताया गया कि डा वैदही शरण, डा आकाश कुमार राय, डा निलेश प्रधान व डा आनंद सहित कुल आठ डाक्टरों का तबादला अन्यत्र कर दिया गया है.
इसी सिलसिले में ये जिक्र जरूरी है कि स्वास्थ्य विभाग की पिछली कई बैठकों में जिला पदाधिकारी हिमांशु शर्मा भी ये कह चुके हैं कि एचीएचसी ही नहीं बल्कि स्वास्थ्य उपकेंद्र भी संचालित होने चाहिए. सप्ताह में एक-दो दिन ही सही लेकिन डाक्टरों को वहां सेवा देनी चाहिए. इस सिलसिले में वे सीएस को कार्य योजना बनाने का निर्देश भी दे चुके हैं. इस सिलसिले में जानकारों का मत है कि एपीएचसी में डाक्टरों की ड्यूटी की मानीटरिंग जरूरी है.
व्यवस्था बदलने की उम्मीद पर संशय
सीएस का दावा
पूछे जाने पर नये डाक्टरों के पदस्थापन की पुष्टि करते हुए सीएस डॉ एनके ओझा ने कहा कि कई डाक्टर अपना योगदान कर चुके हैं. एपीएचसी में पदस्थापित डाक्टरों को वहीं ड्यूटी करनी होगी. यही नहीं बल्कि स्वास्थ्य विभाग ऐसे डाक्टरों के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्रों में ड्यूटी को लेकर भी रोस्टर तैयार कर रहा है.

Next Article

Exit mobile version