तीन आरोपी गिरफ्तार, बाइक बरामद
कार्रवाई. पूर्व पंसस मनोज पांडे हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन ढोलबज्जा निवासी मनोज पाण्डेय की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार को सड़क जाम करने के साथ ही रेलवे ट्रेक को भी जाम िकया था. इस मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए कांड […]
कार्रवाई. पूर्व पंसस मनोज पांडे हत्याकांड का पुलिस ने किया उद्भेदन
ढोलबज्जा निवासी मनोज पाण्डेय की हत्या से आक्रोशित ग्रामीणों ने अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर शुक्रवार को सड़क जाम करने के साथ ही रेलवे ट्रेक को भी जाम िकया था. इस मामले में पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए कांड में शामिल तीन हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है.
फारबिसगंज : फारबिसगंज प्रखंड के ढोलबज्जा पंचायत निवासी पूर्व पंसस मनोज पाण्डेय पिता स्वर्गीय देवनारायण उर्फ देवन पांडेय की गला रेत कर की गयी हत्या कांड मामले का फारबिसगंज पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर उद्भेदन करते हुए कांड में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक के बाइक को भी बरामद कर लिया गया है. जबकि हत्या में शामिल एक अपराधी अब भी पुलिस पकड़ से बाहर है.
पंसस हत्या कांड का उद्भेदन करते हुए कांड में शामिल जिन तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया है उसमें सिरसिया फारबिसगंज निवासी अजय मेहता पिता कमलेश्वरी मेहता, उमेश शर्मा पिता डोमी मिस्त्री, राजेश उर्फ राजू मेहता पिता संतलाल मेहता सुकसेना सिमराहा शामिल हैं. जबकि घटना में शामिल एक अन्य अपराधी गणेश मेहता पिता बद्री मेहता सिरसिया निवासी अभी भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है़
इधर शनिवार को एसपी सुधीर कुमार पोरिका फारबिसगंज थाना पहुंच कर हत्या कांड में शामिल गिरफ्तार तीनों हत्यारे से गहन पूछताछ की. पूछताछ के उपरांत एसपी श्री पोरिका ने पत्रकारों को बताया कि पूर्व पंसस मनोज पांडेय की हत्या के बाद कांड के उद्भेदन के लिए डीएसपी अजित कुमार सिंह के नेतृत्व में फारबिसगंज थानाध्यक्ष सहित अन्य कई थानों के थानाध्यक्ष एवं अनि ने अपनी मेहनत से 24 घंटे के अंदर कांड का उद्भेदन करते हुए तीन हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया. मृतक के बाइक बीआर 1 एल 8331 को भी बरामद कर लिया है़ एसपी श्री पोरिका ने बताया कि महज बाइक से ठोकर लगने के बाद पूर्व पंसस की हत्या करने की बात गिरफ्तार अपराधियों ने स्वीकार किया है. उन्होंने बताया कि पूर्व पंसस की हत्या अजय मेहता, उमेश शर्मा , गणेश मेहता ने की. शव तथा मृतक के बाइक को छुपाने तथा ठिकाना लगाने में हत्यारों का सहयोग राजेश उर्फ राजू मेहता ने किया. उन्होंने बताया कि पूर्व पंसस की हत्या कर बाइक को सुखी सिरसिया गांव के समीप एक खेत में प्लास्टिक में लपेट कर गाड़ा गया था. एसपी श्री पोरिका ने बताया कि गिरफ्तार अजय मेहता एक शातिर अपराधी है जिसका पुराना अपराधिक इतिहास है़ उन्होंने बताया इस कांड का स्पीडी ट्रायल चलाया जायगा. इस मौके पर डीएसपी अजित कुमार सिंह, पुलिस इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा, श्याम किशोर यादव, मो इनामुल्लाह, अनि सदानंद साह, हरेंद्र कमार सिंह, भानुप्रताप सिंह, महानंद सोरेन, विशाल कुमार सिंह, दिलीप पासवान,संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे.