लक्ष्मी देवी बनीं पहुंसी की मुखिया, तो नसिरत को दोबारा मौका

नये चेहरे को जनता ने स्वीकारा तो पुराने को दिया मौका अररिया/कुर्साकांटा : पंचायत चुनाव के दूसरे दिन के मतगणना के बाद मतदाताओं ने जहां एक तरफ नये चेहरे पर अपना भरोसा जताया तो दूसरी तरफ कुछ एक जगहों पर पुराने लोगों को भी मौका देने का काम किया है. डुमरिया पंचायत के मतदाताओं ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 31, 2016 6:14 AM

नये चेहरे को जनता ने स्वीकारा तो पुराने को दिया मौका

अररिया/कुर्साकांटा : पंचायत चुनाव के दूसरे दिन के मतगणना के बाद मतदाताओं ने जहां एक तरफ नये चेहरे पर अपना भरोसा जताया तो दूसरी तरफ कुछ एक जगहों पर पुराने लोगों को भी मौका देने का काम किया है. डुमरिया पंचायत के मतदाताओं ने नये चेहरे को अपने प्रतिनिधित्व का मौका दिया. यहां मुखिया पद से अनीता देवी ने 931 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रेणु देवी को 14 मत के कम अंतर से पराजित कर दिया.
रेणु देवी को कुल 917 मत प्राप्त हुए. सरपंच पद के प्रत्याशी के रूप में ललीता देवी निर्वाचित हुई. ललीता देवी ने कुल 1605 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रुखसाना खातून को 255 मतों के अंतर से पराजित किया. रुखसाना खातून को कुल 1350 मत मिले. प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या तीन से पंचायत समिति सदस्य के पद से तीसरी बार जहां सुशील कुमार सिंह ने अपनी सीट सुरक्षित रख पाने में कामयाब रहे. सुशील ने 1480 मत प्राप्त कर अपने नकिटतम प्रतिद्वंदी निजामुद्दीन को 775 मतों के अंतर से हरा दिया. निजामुद्दीन को कुल 705 मत मिले. वहीं क्षेत्र संख्या चार से रानी देवी ने 1174 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सुशीला देवी को 734 मतों के अंतर से पराजित किया.
उन्हें कुल 440 मत प्राप्त किया. पहुंसी पंचायत में मतदाताओं ने एक बार फिर पूर्व मुखिया अनंत सिंह की पत्नी लक्ष्मी देवी को जीत का सेहरा पहनाया. लक्ष्मी देवी ने 2032 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सोना देवी को 713 मत के भारी अंतर से पराजित किया. सोना देवी को कुल 1319 मत प्राप्त हुए. सरपंच पद के रेखा देवी ने 1943 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समीना खातुन को 1214 मतों के भारी अंतर से चुनाव हराया. समीना खातुन को 729 मत प्राप्त हुआ. पंचायत समिति क्षेत्र संख्या पांच से आसमा खातुन ने 1400 मत लाते हुए अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अंती देवी को 218 मतों के अंतर से पराजित किया. अंती देवी को कुल 1182 मत प्राप्त हुआ.
कुर्साकांटा पंचायत के मतदाताओं ने एक बार फिर निसरत बानो पर विश्वास दिखाया. नसिरत बानो ने 1731 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सोनी देवी को 205 मतों के अंतर से पराजित किया. सोनी देवी को कुल 1526 मत प्राप्त हुआ. पंचायत समति सदस्य क्षेत्र संख्या छह श्याम मंडल एक बार फिर 976 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सरस्वती देवी को 216 मतों के भारी अंतर से पराजित कर दिया. सरस्वती देवी को 762 मत प्राप्त हुआ.
जबकि क्षेत्र संख्या सात से विंध्येश्वरी प्रसाद सिंह ने 1079 मत लाकर अपने निकटतम प्रतिद्वंदी देवेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना सिंह को 237 मतों के अंतर से पराजित कर दिया. मुन्ना सिंह को 842 मत प्राप्त हुआ. कुर्साकांटा पंचायत के सरपंच पद पर सुलेखा देवी 2413 मत प्राप्त कर विजय घोषित हुई. उनके निकटतम प्रतिद्वंदी मीरा देवी को 1027 मत प्राप्त हुए. इधर जिला पार्षद क्षेत्र संख्या 14 से चार पंचायतों के परिणाम आने के बाद जानकारी अनुसार मो अफाक आलम अन्य प्रत्याशियों पर बढ़त बनाये हुए हैं.
विजय प्रत्याशी के खेमे में खुशी तो हारने वालों के खेमे में गम का माहौल है.

Next Article

Exit mobile version