पौने तीन एकड़ में होगा निर्माण

खुशखबरी. जिले में बनेगा आधुनिक सुविधायुक्त बस स्टैंड, मिली जमीन अररिया जिलावासियों को जल्द ही जिले में आधुनिक बस स्टैंड की सुविधा मिलेगी. नगर परिषद एनएच 57 फोर लेन सड़क के पास सिंचाई विभाग की पौने तीन एकड़ जमीन में बस स्टैंड का निर्माण करायेगा. बस स्टैंड के निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 2, 2016 5:42 AM

खुशखबरी. जिले में बनेगा आधुनिक सुविधायुक्त बस स्टैंड, मिली जमीन

अररिया जिलावासियों को जल्द ही जिले में आधुनिक बस स्टैंड की सुविधा मिलेगी. नगर परिषद एनएच 57 फोर लेन सड़क के पास सिंचाई विभाग की पौने तीन एकड़ जमीन में बस स्टैंड का निर्माण करायेगा. बस स्टैंड के निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये का बजट नगर परिषद बोर्ड के द्वारा स्वीकृत किया गया है.
अररिया : जिलावासियों को आधुनिक सुविधाओं से लैस बस स्टैंड उपलब्ध कराने की कवायद आरंभ हो गयी है. लोगों को बेहतरीन यातायात सेवा उपलब्ध कराने के लिए नगर परिषद पौने तीन एकड़ में बस स्टैंड बनाने की प्रक्रिया को जल्द ही पूरा करेगा. ज्ञात हो कि बस स्टैंड व ऑटो स्टैंड के नाम पर अररिया नगर परिषद के द्वारा राजस्व का संग्रह तो किया जा रहा है,
लेकिन अब तक शहरवासियों को यातायात को सुव्यवस्थित सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर बस स्टैंड का निर्माण नहीं कराया जा सका है. बस स्टैंड नहीं रहने के कारण यात्रियों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है. एक तो जिले के सुदूरवर्ती गांवों के लोगों को अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए कभी शहर के नहर के पास स्थित अस्थायी बस स्टैंड या फिर जीरो माइल तक जाकर वाहन पकड़ना पड़ता है. इसके कारण पांच किलोमीटर की अतिरिक्त दूरी तय करनी पड़ती है. इधर बस स्टैंड नहीं रहने के कारण बस व अन्य छोटे वाहनों को सड़क पर ही खड़ा करना पड़ता है. इसके कारण शहर में जाम की समस्या बनी रहती है.
कहते हैं कार्यपालक पदाधिकारी: बस स्टैंड के निर्माण के बारे में कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने बताया कि बस स्टैंड के निर्माण के लिए जमीन की खोज की जा रही थी. सिंचाई विभाग के द्वारा जमीन दी गयी है. इसमें सुव्यवस्थित व आधुनिक तौर पर बस स्टैंड का निर्माण कराया जायेगा.
सिंचाई विभाग की जमीन पर बनेगा बस स्टैंड
जिले में बस स्टैंड के निर्माण के लिए नगर परिषद के द्वारा जमीन की खोज की जा रही थी. इधर जमीन की तलाश को नगर परिषद ने दूर कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार एनएच 57 फोर लेन सड़क के पास स्थित सिंचाई विभाग की जमीन पर बस स्टैंड के निर्माण को लेकर सिंचाई विभाग ने पौने तीन एकड़ जमीन नगर परिषद को उपलब्ध करायी है. हालांकि जमीन के लिए नगर परिषद को कई माह का चक्कर लगाना पड़ा है.
अंत में डीएम की पहल पर जमीन की इस कमी को पूरा कर लिया गया. जमीन मिलने से पूर्व ही नगर परिषद के द्वारा वित्तीय वर्ष 2016-17 के बजट में बस स्टैंड के निर्माण की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए वित्तीय मामला को सुलझा लिया गया था.
पांच करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत
जानकारी अनुसार नगर परिषद के द्वारा बनाये जा रहे बस स्टैंड के निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपये का बजट बोर्ड के द्वारा स्वीकृत किया गया है. इस से सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है बस स्टैंड का निर्माण आधुनिक व सुव्यवस्थित करने की योजना नगर परिषद के मास्टर प्लान में शामिल है. बताया जाता है कि बस स्टैंड के पास मार्केटिंग काॅप्लैक्स के साथ -साथ एक पार्क का भी निर्माण कराया जायेगा. बस स्टैंड में यात्रियों के ठहराव के लिए यात्री शेड भी बनाया जायेगा. शौचालय की व्यवस्था के साथ-साथ स्वच्छ पेयजल की भी व्यवस्था होगी.

Next Article

Exit mobile version