डॉ आबिद बने जमीयते उलेमा कमेटी के अध्यक्ष

अररिया : जमीयते उलेमा, महमूद मदनी गुट की नयी कमेटी का गठन हो गया है. सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ आबिद हुसैन को अध्यक्ष चुना गया है. मिली जानकारी के अनुसार 29 मई को आयोजित बैठक में जिला कमेटी का चुनाव हुआ. इस अवसर पर मौलाना अतहर कासमी को महासचिव चुना गया, जबकि मौलाना मुसव्विर नदवी, मौलाना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2016 5:21 AM

अररिया : जमीयते उलेमा, महमूद मदनी गुट की नयी कमेटी का गठन हो गया है. सेवानिवृत्त शिक्षक डॉ आबिद हुसैन को अध्यक्ष चुना गया है. मिली जानकारी के अनुसार 29 मई को आयोजित बैठक में जिला कमेटी का चुनाव हुआ. इस अवसर पर मौलाना अतहर कासमी को महासचिव चुना गया, जबकि मौलाना मुसव्विर नदवी, मौलाना हदिसुल्लाह नसर, कारी सुलेमान और मौलाना फारूक मज़हरी को नायब सदर चुना गया. नायब सचिव के पद के लिए मुफ्ती हुमायूं इकबाल, मौलाना मोहम्मद फिरोज, हाजी मास्टर रईस, हाजी शरफुल साहब को चुना गया.

प्रबंध समिति में अधिवक्ता सरवर आलम, मौलाना अकबर सादिक, मौलाना फारूक साहब, मुफ्ती रागिब कासमी, कारी इम्तियाज़ अहमद को शामिल किया गया है. मौलाना मंसूर अहमद शम्सी को कोषाध्यक्ष चुना गया. अध्यक्ष श्री आबिद ने बताया कि हाजी कमर मसूद हाजी सयेद शमीम अनवर और हाजी मौलाना नसीम अहमद को सरपरस्त बनाया गया.

Next Article

Exit mobile version