ऑटो पलटा एक दर्जन सवारी घायल

अररिया आरएस : अररिया-पूर्णिया मार्ग एनएच 57 पर कुसियारगांव बेल चौक के समीप शुक्रवार को एक ऑटो अनियंत्रित हो कर पलट गया. इससे ऑटो पर सवार एक दर्जन सवारी गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें आधा दर्जन सवारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती करया गया. बाकी घायलों का इलाज निजी तौर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2016 5:23 AM

अररिया आरएस : अररिया-पूर्णिया मार्ग एनएच 57 पर कुसियारगांव बेल चौक के समीप शुक्रवार को एक ऑटो अनियंत्रित हो कर पलट गया. इससे ऑटो पर सवार एक दर्जन सवारी गंभीर रूप से घायल हो गये. इसमें आधा दर्जन सवारी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती करया गया.

बाकी घायलों का इलाज निजी तौर पर किये जाने की बात कही. जानकारी अनुसार मजगामा निवासी रुक्मिणी देवी, मो फैयाज, अकाशी देवी, मिर्जाभाग निवासी कारी देवी, मो साकिब पूर्णिया से ऑटो से अररिया आ रहे थे. इसी क्रम में कुसियारगांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे वाहन से बचने के क्रम में अनियंत्रित हो कर पलट गया.

इससे ऑटो पर सवार सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. चिकित्सकों ने सभी घायलों को रुक्मिणी देवी, मो फैयाज व कारी देवी को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. बाकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.

अररिया की खबरें
बालक ने खाया कीटनाशक : अररिया आरएस. सिकटी थाना क्षेत्र अंतर्गत बरदाहा गांव में मो हसीब के तीन वर्षीय पुत्र तरवी प्रवीण ने कीटनाशक खा लिया. इससे बालक को उल्टी होने लगी. उसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति में सुधार आने की बात कही.

Next Article

Exit mobile version