सड़क दुर्घटना में दस लोग घायल, तीन रेफर

अररिया आरएस : जिले के अलग-अलग मार्गों पर रविवार को हुए सड़क दुर्घटना में महिला समेत दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों का गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 8:30 AM

अररिया आरएस : जिले के अलग-अलग मार्गों पर रविवार को हुए सड़क दुर्घटना में महिला समेत दस लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों का गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिये पूिर्णया रेफर कर दिया. घायलों में रामपुर निवासी मो शहबाज, अररिया निवासी मो मुन्ना, घघड़ी निवासी मो नुजाबुद्दीन, अबुसाह, अजाद नगर निवासी मो शहजाद, मो तौहिद, अलि अहमद, मसुरिया निवासी खुशि खेरुगंज के मो इस्फाक शामिल है.

मारपीट में एक दर्जन लोग घायल:

अररिया आरएस प्रतिनिधि के अनुसार, विभिन्न विवादों के कारण रविवार को हुए मारपीट में एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के चार लोगों का गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिये पूणिया रेफर कर दिया. बाकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है.

घायलों में कदवा निवासी उपेन्द्र कुमार, रामपुर निवासी प्रिंस पासवान, अनिता देवी, मनोज कुमार, डोरिया सोनापुर निवासी मो तस्लीम, बीवी नाजरीन, अररिया निवासी मो तैय्यब, सुजय कुमार, परमानंद चौधरी, क्षमटा निवासी उमतरी,चरारनी निवासी बीवी फरीदा,मो तवरेज, लहटोरा निवासी जफीना खातून शामिल है.

Next Article

Exit mobile version