पांच किलो गांजा व दो किलो चरस बरामद

जोगबनी (अररिया) : एसएसबी 56वीं वाहिनी के जवानों ने रविवार को मटियारी नहर के समीप दो युवक को पांच किलो गांजा व दो किलो चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये दोनों युवक टुनटुन राय नेपाल भट्टी मोड़ व संचित गिरी दामादी घी कोल्हुआ का रहनेवाला है. दोनों युवक बाइक से गांजा व चरस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2016 8:31 AM
जोगबनी (अररिया) : एसएसबी 56वीं वाहिनी के जवानों ने रविवार को मटियारी नहर के समीप दो युवक को पांच किलो गांजा व दो किलो चरस के साथ गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये दोनों युवक टुनटुन राय नेपाल भट्टी मोड़ व संचित गिरी दामादी घी कोल्हुआ का रहनेवाला है. दोनों युवक बाइक से गांजा व चरस लेकर फारबिसगंज की ओर जा रहे थे.
एसएसबी के अनुसार जब्त किये गये चरस व गांजा का अनुमानित बाजार मूल्य सात लाख 55 हजार रुपये हैं. दोनों युवकों द्वारा प्रयुक्त की गयी बाइक को भी जब्त कर लिया गया है.
एसएसबी को गुप्त सूचना मिली कि नेपाल के दो युवक मादक पदार्थ की खेप लेकर
भारत में प्रवेश कर रहे हैं. इसी सूचना के आधार पर जोगबनी कैंप प्रभारी संजीत समझदार के नेतृत्व में रविवार की सुबह 11 बजे एसएसबी की विशेष टीम ने मटियारी नहर के समीप बाइक से जा रहे दो युवकों को पकड़ा.
जब इन दोनों युवकों की तलाशी ली गयी, तो इनके पास से पांच किलो गांजा व दो किलो चरस जब्त किया गया. दोनों नेपाली युवकों से एसएसबी छानबीन कर रही है. कैंप प्रभारी ने बताया कि इन युवकों से पूछताछ के बाद एक बड़े गिरोह के उद‍्भेदन की संभावना है. इस अभियान में एसएसबी के समरपाल, मो असलम भरत झा व अमित यादव शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version