महंगाई का खरीदारी पर नहीं दिख रहा असर

रमजान को लेकर गांव से शहर तक देखते बनती है बाजार की रौनक अररिया : रमजान के मद्देनजर जिले में गांव से लेकर शहर तक का बाजार आवश्यक खाद्य पदार्थों व फलों से सज गया है. खजूर, शरबत, सेवई व लच्छों की दर्जनों अस्थायी दुकानें खुल चुकी हैं. खास तौर पर शहर के जामा मसजिद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 7, 2016 5:32 AM

रमजान को लेकर गांव से शहर तक देखते बनती है बाजार की रौनक

अररिया : रमजान के मद्देनजर जिले में गांव से लेकर शहर तक का बाजार आवश्यक खाद्य पदार्थों व फलों से सज गया है. खजूर, शरबत, सेवई व लच्छों की दर्जनों अस्थायी दुकानें खुल चुकी हैं. खास तौर पर शहर के जामा मसजिद क्षेत्र की रौनक तो देखते बनती है. हालांकि दाल, तेल सहित अन्य सामग्रियों की कीमतों में खास इजाफा हुआ है. पर जानकारों का कहना है कि महंगाई का बहुत प्रभाव नहीं दिख रहा है. लोग उसी तरह खरीदारी कर रहे हैं जैसे हमेशा रमजान को लेकर करते रहे हैं.
व्यवसायी जियाउल हक व मो शहबाज ने बताया कि अन्य आवश्यक वस्तुओं के अलावा तरह-तरह के शरबत भी खूब बिक रहे हैं. बाजार से मिली जानकारी के मुताबिक रमजान को लेकर खजूर भी खूब बिक रहे हैं. बताया गया कि 80 रुपये से लेकर दो हजार रुपये किलो तक के खजूर बाजार में उपलब्ध हैं.
दुकानों पर केवल रूह आफजा, टैंग व तरह-तरह के स्क्वाश ही नहीं बल्कि काला खट्टा से लेकर आम पन्ना तक की बिक्री हो रही है. लोग तरह-तरह के जूस खरीद रहे हैं, तो गरमी को मात देने के लिए बहुत सारे लोग ओआरएस व ग्लूकोज के डब्बे भी खरीद रहे हैं. आम व लीची के साथ-साथ रमजान के लिए सेब व संतरों की खरीदारी भी की जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार सेब 150, अनार 140 व संतरा 120 रुपये किलो बिक रहे हैं.
दुकानदारों ने बताया कि चना 75, चना दाल 90 0 अरहर दाल 160 रुपये किलो चल रहा है.

Next Article

Exit mobile version