profilePicture

नेपाली नागरिक बना अररिया में मुखिया

अररिया : जिले के नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत बबुआन पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया के विरुद्ध दो देशों की नागरिकता का मामला उठने लगा है. नवनिर्वाचित मुखिया इमाजुद्दीन भारत के साथ-साथ नेपाल के भी नागरिक हैं. चुनाव में उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बबुआन निवासी मुर्तुजा आलम ने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है. इस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2016 3:58 AM

अररिया : जिले के नरपतगंज प्रखंड अंतर्गत बबुआन पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया के विरुद्ध दो देशों की नागरिकता का मामला उठने लगा है. नवनिर्वाचित मुखिया इमाजुद्दीन भारत के साथ-साथ नेपाल के भी नागरिक हैं. चुनाव में उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी बबुआन निवासी मुर्तुजा आलम ने इस संबंध में मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है. इस पत्र के साथ मुखिया इमाजुद्दीन के नेपाली नागरिक व नेपाल के मतदाता

नेपाली नागरिक बना…
पहचान पत्र सहित उनके द्वारा नेपाल में अपने नाम की जमीन बेचे जाने के ब्योरे की प्रतिलिपि भी संलग्न की है. जुटाये गये साक्ष्य के अनुसार नवनिर्वाचित मुखिया इमाजुद्दीन के पिता इसलाम, माता हमीदा खातून व उनकी पत्नी शबाना खातून भी नेपाल की नागरिक हैं. साक्ष्य के अनुसार इनका नाम नेपाल के सुनसरी जिले के निर्वाचन क्षेत्र संख्या पांच ग्राम विकास समिति श्रीपुर जब्दी के वार्ड संख्या आठ,
जिसका मतदान केंद्र मदरसा मिफताहुल उलूम श्रीपुर के क्रमांक संख्या 139 पर दर्ज है. इसमें उनकी पत्नी का नाम सबाना खातून, पिता का नाम मोहम्मद इस्लाम व माता का नाम बीवी हमीदा अंकित है. इसके अलावा क्रमांक संख्या 804 पर अंकित है. साथ ही नेपाल के नागरिकता में इनका नाम क्रमांक 57206/58206 पर है. इधर भारत के मतदाता सूची में भी इनका नाम दर्ज है. पंचायत चुनाव के लिए जारी मतदाता सूची के अनुसार इमाजुद्दीन का नाम बबुआन पंचायत के प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या पांच के क्रमांक 425 पर अंकित है. इसमें इनके पिता का नाम मो इसलाम ही है.
इनके पिता का नाम क्रमांक 129 पर दर्ज है. इनकी मां का नाम क्रमांक 132 पर दर्ज है. इसमें हमीदा के पति का नाम मो इसलाम बताया गया है. जबकि इनकी पत्नी शबाना खातून का नाम क्रमांक 234 पर दर्ज है. इसमें शबाना के पति का नाम इमाजुद्दीन दर्ज है. उपलब्ध साक्ष्य के अनुसार प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी मो मुर्तजा ने आरोप लगाया है कि न केवल नवनिर्वाचित मुखिया इमाजुद्दीन बल्कि इनके माता, पिता व पत्नी भी भारत के साथ-साथ नेपाल के नागरिक हैं. इनके नाम से वहां जमीन भी है. ये लोग स्थायी तौर पर नेपाल के नागरिक हैं.
उन्होंने आरोप लगाया है कि इमाजुद्दीन ने नेपाल के मतदाता व नागरिक होने के बाद भी नरपतगंज प्रखंड के बबुआन पंचायत से मुखिया पद के लिए नामांकन किया और चुनाव जीते. मुखिया के लिए बबुआन पंचायत अतिपिछड़ा वर्ग सामान्य के लिए आरक्षित था. उन्होंने नरपतगंज प्रखंड से जाति प्रमाण पत्र भी निर्गत कराया है. यह भी जांच का विषय है. मुर्तुजा ने आशंका जतायी है कि नामांकन पत्र के साथ दिये गये शपथ पत्र में इमाजुद्दीन ने तथ्यों को छिपाया है. उन्होंने निर्वाचन आयुक्त को आवेदन प्रेषित कर मांग की है कि इमाजुद्दीन के निर्वाचन को रद्द करते हुए उनके द्वारा तथ्य छिपाने के आरोप में उनके विरुद्ध कार्रवाई हो.
एक साथ भारत व नेपाल दोनों देशों के नागरिक हैं बबुआन पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया इमाजुद्दीन
मुखिया पद के प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी ने उठाया सवाल, दिया जिला निर्वाचन पदाधिकारी सहित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को आवेदन
इस संबंध में आवेदन प्राप्त हुआ है. अगर इमाजुद्दीन के पास दोहरी नागरिकता है, तो उनकी सदस्यता रद्द कर दी जायेगी.
हिमांशु शर्मा, डीएम, अररिया

Next Article

Exit mobile version