अररिया : सिमराहा थाना क्षेत्र के बोकड़ा गांव में गुरुवार की शाम एक भाई ने सगे भाई की चाकू मार कर हत्या कर दी. बोकड़ा गांव के वार्ड संख्या तीन निवासी अख्तर हुसैन मवेशी लेकर चंदरदेयी हाट आया था. मवेशी नहीं बिका तो वह मवेशी लेकर अपने घर लौटा. इसी दौरान भाई मोबिन के साथ उसकी कहा-सुनी हो गयी. कहा-सुनी के दौरान उसने आक्रोशित होकर अपने भाई अख्तर पर चाकू से वार कर दिया.
चाकू उसके सीने में लगी. जख्मी हालत में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गांव के कुछ लोगों ने इसे चुनावी रंजिश का परिणाम भी बताया. बीते पंचायत चुनाव में दोनों भाई अलग-अलग प्रत्याशियों के समर्थक बताये जा रहे थे. मामले की जानकारी सिमराहा थाना पुलिस को दे दी गयी है.