बिहार, झारखंड व पड़ोसी देश नेपाल से पहुंच रहे हैं श्रद्धालु

फारबिसगंज : स्थानीय गोढ़ियारे चौक पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के लिए भव्य दरबार व पंडाल का निर्माण कराया गया है. इसकी सजावट शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. माता का दरबार प्रत्येक दिन सजाकर मां के अलग-अलग रूपों की प्रतिमा की पूजा की जा रही है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2016 3:13 AM

फारबिसगंज : स्थानीय गोढ़ियारे चौक पर आयोजित सात दिवसीय श्रीमद् देवी भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ के लिए भव्य दरबार व पंडाल का निर्माण कराया गया है. इसकी सजावट शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है.

माता का दरबार प्रत्येक दिन सजाकर मां के अलग-अलग रूपों की प्रतिमा की पूजा की जा रही है. इस यज्ञ स्थल में भागवत कथा को सुनने बिहार के समस्तीपुर, दरभंगा, सहरसा, सुपौल, पूर्णिया, कटिहार, मधुबनी तथा झारखंड व पड़ोसी देश नेपाल से बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. हजारों की संख्या में विभिन्न जिलों से आये कार्यकर्ता भोजन व्यवस्था से लेकर सुरक्षा, वाहन खड़ी करने की व्यवस्था, बुक स्टाल की व्यवस्था, जल पिलाने की व्यवस्था से लेकर प्रसाद वितरण व्यवस्था में लगे हुए हैं.
इस संस्थान की खास बात है कि इनके कार्यकर्ता ही पंडाल निर्माण से लेकर वाद्य यंत्र गिटार बजाने तक का काम करते हैं. मीडिया प्रभारी संतोष मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक दिन बाहर से आये कार्यकर्ताओं व श्रद्धालुओं के लिए भंडारा की व्यवस्था की गयी है. इसमें प्रत्येक दिन अलग-अलग श्रद्धालुओं द्वारा बारी-बारी से भोजन का प्रबंध किया जाता है. कोई सुबह का नाश्ता, कोई दोपहर का भोजन, तो कोई रात का भोजन में सहयोग कर रहा है.
इसी तरह सभी के सहयोग से भंडारा चल रहा है. श्री मिश्रा ने बताया कि दिन प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ती जा रही है. इधर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों सहित पड़ोसी देश नेपाल में इस भागवत कथा को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. संस्थान के द्वारा बनाया गया भव्य पंडाल, आकर्षक दरबार व चकाचौंध बिजली की व्यवस्था आकर्षण का केंद्र बनी हुई है.
आयोजन में स्वामी यादवेंद्रानंद, जय कुमार अग्रवाल, पप्पू फिटकरी वाला, संजीव मल्लिक, समाजसेवी मंटु सिंह, शंकर झा, अशोक अग्रवाल, कुलदीप अग्रवाल,राजीव मिश्र ,पारस गुप्ता, बासुकी नाथ ठाकुर आदि सहयोग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version