युवक की गोली मार कर हत्या, शव बरामद
फारबिसगंज-रानीगंज मार्ग पर मिर्जापुर खेपरिया गांव के समीप मिली लाश शव की अब तक नहीं हो पायी है शिनाख्त मृतक के शरीर पर तीन जगहों पर है गोली लगने का निशान शव के समीप से एक जिन्दा कारतूस एवं एक खोखा पुलिस ने किया बरामद फारबिसगंज : फारबिसगंज-रानीगंज मार्ग पर मिर्जापुर खेपरिया गांव के समीप […]
फारबिसगंज-रानीगंज मार्ग पर मिर्जापुर खेपरिया गांव के समीप मिली लाश
शव की अब तक नहीं हो पायी है शिनाख्त
मृतक के शरीर पर तीन जगहों पर है गोली लगने का निशान
शव के समीप से एक जिन्दा कारतूस एवं एक खोखा पुलिस ने किया बरामद
फारबिसगंज : फारबिसगंज-रानीगंज मार्ग पर मिर्जापुर खेपरिया गांव के समीप सड़क के किनारे 25 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव सोमवार की सुबह सिमराहा थाना पुलिस ने बरामद किया. शव के शरीर पर तीन जगहों पर गोली लगने के निशान हैं. शव के समीप से पुलिस ने एक जिंदा कारतूस व एक खोखा भी बरामद किया है़
ऐसा प्रतीत होता है कि युवक को गोली मार कर हत्या करने के पश्चात शव को ठिकाने लगाने के लिए यहां फेंक दिया गया था. मृतक युवक के दोनों पांव रस्सी से व हाथ तौलिया से बंधा हुआ है. युवक के शरीर पर कपड़े भी नहीं हैं. बताया जाता है कि सोमवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा शौच जाने के दौरान शव को देखा गया. इसके बाद इसकी सूचना सिमराहा थाना को दी गयी. सूचना पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार सदल बल घटनास्थल पर पहुंच कर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया और शव की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.
कहते हैं डीएसपी
इस संदर्भ में पूछे जाने पर डीएसपी अजित कुमार सिंह ने बताया कि सिमराहा पुलिस ने सड़क के किनारे से 25 वर्षीय एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया है. शव की पहचान नहीं हो पायी है. उन्होंने बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि शव को कहीं से ला कर उक्त स्थान पर रखा गया है़ पुलिस मामले की जांच कर रही है़