4760 बोतल कोरेक्स जब्त
कार्रवाई . सिसौना वार्ड नंबर 18 में एक रसोईघर से हुई बरामदगी सूबे में शराबबंदी लागू होने के बाद नशा के शिकार लोग विकल्प में कई तरह की नशीली दवाओं का प्रयोग कर रहे हैं. नशीली दवाओं की खरीद-बिक्री बढ़ गयी है. गुरुवार को नगर थाना पुलिस ने िससौना बस्ती के वार्ड नंबर 18 िनवासी […]
कार्रवाई . सिसौना वार्ड नंबर 18 में एक रसोईघर से हुई बरामदगी
सूबे में शराबबंदी लागू होने के बाद नशा के शिकार लोग विकल्प में कई तरह की नशीली दवाओं का प्रयोग कर रहे हैं. नशीली दवाओं की खरीद-बिक्री बढ़ गयी है. गुरुवार को नगर थाना पुलिस ने िससौना बस्ती के वार्ड नंबर 18 िनवासी फिरोज के घर से कोरेक्स युक्त कफ सीरप जब्त किया.
अररिया : नगर थाना पुलिस ने गुरुवार को शहर के सिसौना बस्ती से एक व्यक्ति के रसोई घर से लगभग 4760 बोतल कोडिन युक्त कफ सीरप बरामद किया है. इसके साथ ही कफ सीरप के अवैध भंडारण का एक बार फिर परदाफाश किया गया है.
समझा जाता है कि बरामद एसकप व कोरेक्स का दुरुपयोग नशा के लिए किया जाना था. इससे पूर्व भी एक स्कॉर्पियो पर लदा कोडिन युक्त कफ सिरफ अररिया आरएस ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती ने बरामद किया था.
इस बाबत नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सिसौना बस्ती वार्ड नंबर 18 निवासी फिरोज, अफरोज, नूर आलम, उर्फ चुन्ना पिता बदरूल हादा के घर कोडिन युक्त कफ सीरप का अवैध भंडारण किया गया था. सूचना पर छापामारी कर तीनों के संयुक्त एक रसोईघर से दवा बरामद की गयी.
उन्होंने कहा कि यह कफ सीरप वर्मा सेल पेट्रोल पंप के नजदीक रजी मेडिकल हॉल वाले ने मंगाया. इसके मालिक रजी अहमद का चुन्ना उर्फ नूर बहनोई है. इसलिए इसके यहां स्टॉक किया गया था. मामले में रजी अहमद चुन्ना उर्फ नूर, अफरोज व फिरोज के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है.