डेढ़ घंटे जाम रहा चांदनी चौक
अररिया : जिला मुख्यालय में ट्रॉफिक व्यवस्था का नामोनिशान नहीं है. ईद की खरीदारी करने ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों की वजह से शहर में हलचल जरूर बढ़ी है. इससे सबसे प्रभावित है शहर का मुख्य चौराहा चांदनी चौक. जिस चौक से लोग चारों ओर जाते हैं. तकरीबन हर रोज इस चौराहे पर जाम […]
अररिया : जिला मुख्यालय में ट्रॉफिक व्यवस्था का नामोनिशान नहीं है. ईद की खरीदारी करने ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले लोगों की वजह से शहर में हलचल जरूर बढ़ी है. इससे सबसे प्रभावित है शहर का मुख्य चौराहा चांदनी चौक. जिस चौक से लोग चारों ओर जाते हैं. तकरीबन हर रोज इस चौराहे पर जाम लगने से आवाजाही करने वालों को परेशानी होती है. इसी चौक से गुजर कर इलाज के लिए बीमार लोगों को ले एंबुलेंस सदर अस्पताल जाता है.
वहीं सब्जी खरीदने, फल खरीदने के अलावा जरूरत का सामान खरीदने लोग इस चौक से गुजरते हैं. सोमवार को लगभग डेढ़ घंटे तक चांदनी चौक पर जाम लगा रहा. लेकिन पुलिस सुस्त बनी रही. जाम रहने से एक ओर जिला पदाधिकारी के आवास तक, दूसरी ओर सुभाष मूर्ति के समीप तक, तीसरी ओर अस्पताल चौक तक बाइक, ऑटो, चरपहिया वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी. चौक पर एक भी पुलिस जवान नहीं थे. यातायात पुलिस की मौजूदगी की बात तो इतर इसी तरह डॉ आंबेडकर प्रतिमा स्थल के समीप जाम की समस्या मानो शहर की नियती बन गयी है.
जबकि इन दिनों रमजान का पवित्र माह चल रहा है. रोजदार परिवार के सदस्यों द्वारा खरीदारी की जा रही है. कपड़ा दुकान हो या और कोई दुकान, सब जगह भीड़ लगने लगी है. ऐसे में जाम की समस्या सामने आ जाने से परेशानी बढ़ना लाजमी है.