मोबाइल व नकदी की लूट अपराध . मटियारी चौक पर मोबाइल दुकान में लूटपाट

मटियारी चौक स्थित एक मोबाइल दुकान में रविवार की शाम अपराधियों ने लूटपाट की. मोबाइल खरीदने के बहाने अपराधी दुकान के अंदर गये. इसके बाद लूटपाट की. अपराधी दस मोबाइल, दो लेपटॉप व नकद 27 हजार रुपया लेकर चलते बने. लूट का विरोध करने पर एक युवक को घायल कर दिया. अररिया : अपराधी बेखौफ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 21, 2016 5:47 AM

मटियारी चौक स्थित एक मोबाइल दुकान में रविवार की शाम अपराधियों ने लूटपाट की. मोबाइल खरीदने के बहाने अपराधी दुकान के अंदर गये. इसके बाद लूटपाट की. अपराधी दस मोबाइल, दो लेपटॉप व नकद 27 हजार रुपया लेकर चलते बने. लूट का विरोध करने पर एक युवक को घायल कर दिया.

अररिया : अपराधी बेखौफ हो चुके हैं. लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. एनएच 57 किनारे मटियारी चौक पर अपराधियों ने शातिराना तरीके से रविवार की शाम लूट की घटना को अंजाम दिया. मोबाइल दुकानदार रहबर के भाई सरवर को चाकू व थ्रीनट के बट से प्रहार कर घायल कर दिया. भीड़ जुटते देख अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले. घायल सरवर का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायल सरवर ने बताया कि मोबाइल दुकान पर मेरा भाई रहबर था.
रविवार की शाम लगभग सात बजे पांच- छह युवक आया और मोबाइल खरीदने की बात करने लगा. रहबर द्वारा मोबाइल दिखाने के दौरान उन लोगों ने मोबाइल पॉकेट में रखा. विरोध करने पर दुकान में प्रवेश कर रहबर के साथ मारपीट करते हुए गला दबा दिया. इस दौरान उसने शोर मचाया. शोर होने के बाद सरवर दुकान पर आया. अपराधियों ने उसे थ्रीनट के बट से सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया. इस दौरान हो हल्ला होने पर स्थानीय लोग दुकान पर जुटने लगे. इस बीच लोगों आते देख अपराधी फायरिंग करते हुए भाग निकले. भागने के क्रम में अपराधियों ने दस मोबाइल, दो लेपटॉप लूट कर ले गये. इसके साथ ही भाई रहबर के पॉकेट से 27 हजार रुपये भी ले लिया. जिसे उसने किसी को देने के लिए रखा था.
सूचना पर नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व घटना का जायजा लिया. इधर स्थानीय लोगों की मदद से घायल सरवर को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज किया गया. हालांकि ओडी स्लिप भेजे जाने के बाद भी पुलिस फर्दबयान लेने के लिए सोमवार को तीन बजे तक अस्पताल नहीं पहुंची. इसके बाद घायल स्वयं अपना बयान देने थाना पहुंचा. पुलिस की इस कार्यशैली से पीड़ित व परिजनों में आक्रोश दिख रहा था. जबकि अस्पताल द्वारा रात में ही ओडी स्लिप थाना भेज दिया गया था.
घायल का फर्द बयान ले लिया गया है. चूंकि घटना महलगांव थाना क्षेत्र की है इसलिए इस फर्दब्यान को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए महलगांव थाना को अग्रसारित कर दिया गया है.
रमेशकांत चौधरी, नगर थानाध्यक्ष

Next Article

Exit mobile version