शराबबंदी के बाद सात महिलाएं जा चुकी है जेल
Advertisement
नशा के अवैध कारोबार में महिलाएं भी शामिल
शराबबंदी के बाद सात महिलाएं जा चुकी है जेल नशा के सौदागरों पर रखी जा रही विशेष नजर : एसपी अररिया : जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में नेपाल से शराब लाकर निर्धारित जगह पर पहुंचाने के काम में महिलाएं भी शामिल रहती हैं. इसका खुलासा अलग-अलग स्थानों से नशा के कारोबार में शामिल महिला की […]
नशा के सौदागरों पर रखी जा रही विशेष नजर : एसपी
अररिया : जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में नेपाल से शराब लाकर निर्धारित जगह पर पहुंचाने के काम में महिलाएं भी शामिल रहती हैं. इसका खुलासा अलग-अलग स्थानों से नशा के कारोबार में शामिल महिला की गिरफ्तारी से होती है. जोगबनी में अप्रैल माह में एसएसबी ने एक सौ बोतल कोरेक्स के साथ कमरून व शबाना को गिरफ्तार किया था. वहीं नगर थाना पुलिस ने स्थानीय मीरा टॉकिज के समीप से 90 बोतल कोडिन युक्त कफ सीरप के साथ प्रवीणा खातून को गिरफ्तार किया था.
मई माह में सोनामनी गोदाम ओपी अध्यक्ष ने नेपाल से शराब तस्करी कर लाती चिमिया चौधरी नाम की एक महिला को गिरफ्तार किया था. 40 बोतल नेपाली शराब की बरामदगी की गयी थी. इन दिनों ये महिलाएं या तो जेल में है या फिर जमानत पर बाहर हैं. दरअसल, नेपाल सीमा से सटा यह जिला तस्करी करने वालों का प्रवेश द्वार माना जाता है. शराबबंदी से पूर्व नेपाल से सुपारी, पॉलीथीन, सौंदर्य प्रसाधन सामग्री की तस्करी में भी महिलाओं की अहम भागीदारी रहती थी. ट्रेन व यात्री बस से ये महिलाएं तस्करी की सुपारी वगैरह गंतव्य स्थान पर पहुंचाती थीं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement