नशा मुक्ति दिवस पर एसएसबी ने निकाली रैली
जवानों के लिए आयोजित की गयी विशेष कार्यशाला, उप सेनानायक ने दी जवानों को जरूरी टिप्स. अररिया : तरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के मौके पर रविवार को सशस्त्र सीमा बल 28वीं बटालियन अररिया के जवानों ने जागरूकता रैली निकाली. कैंप परिसर से निकला रैली बस पड़ाव, एडीबी चौक, चांदनी चौक, काली मंदिर चौक स्थित विभिन्न […]
जवानों के लिए आयोजित की गयी विशेष कार्यशाला, उप सेनानायक ने दी जवानों को जरूरी टिप्स.
अररिया : तरराष्ट्रीय नशा निरोधक दिवस के मौके पर रविवार को सशस्त्र सीमा बल 28वीं बटालियन अररिया के जवानों ने जागरूकता रैली निकाली. कैंप परिसर से निकला रैली बस पड़ाव, एडीबी चौक, चांदनी चौक, काली मंदिर चौक स्थित विभिन्न सड़कों से गुजरते हुए पुन: कैंप पहुंच कर समाप्त हुआ. इस दौरान एसएसबी के जवानों ने मद्यपान, धूम्रपान व ड्रग्स व अन्य मादक पदार्थ के सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक किया.
साथ ही लोगों से इन सेवन से दूर रहने की अपील की. रैली में शामिल जवान अपने साथ जागरूकता संबंधी स्लोगन लिखी तख्ती हाथ में लिये चल रहे थे. जवानों ने नशा सेवन से होने वाले नुकसान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए लोगों को हैंडविल का वितरण किया. एसएसबी जवानों द्वारा निकाली गयी रैली के माध्यम से नशामुक्त व भयमुक्त समाज के निर्माण का आह्वान किया गया. एसएसबी के करीब चार दर्जन जवान उप सेनानायक विकास कुमार सिंह के नेतृत्व में रैली में शामिल हुए.
फारबिसगंज प्रतिनिधि के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के मौके पर रविवार को एसएसबी 56वीं बटालियन बथनाहा कैंप में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. साथ ही नशा पान से दूर रहने के लिए जवानों एवं अधिकारियों को जागरूक करने के लिए एक कार्यशाला आयोजित की गयी.
पौधारोपन कार्यक्रम का उद्घाटन एसएसबी के सेनानायक संजीव कुमार यादव, उप सेनानायक मुकेश कुमार गौतम ने किया. मौके पर जवानों व अधिकारियों द्वारा कैंप परिसर में सैंकड़ों पेड़ लगाये गये. मौके पर उप सेनानायक श्री गौतम ने बताया कि बटालियन के घुरना, लैलोफर, सहित अन्य बीओपी को मिला कर लगभग दो हजार फलदार एवं छायेदार पौधे लगाये गये.
इतना ही नहीं कई स्कुलों में भी पौधरोपन कार्यक्रम आयोजित किये जाने की जानकारी उन्होंने दी. दूसरी तरफ कैंप के अधिकारियों व जवानों के बीच नशा मुक्ति पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया. एसएसबी के अधिकारी विनोद कुमार ने प्रोजेक्टर के माध्यम से जवानों को कई महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध करायी.
इस मौके पर एसएसबी के कमांडेंट संजीव कुमार यादव, उप सेनानायक मुकेश गौतम, मेडिकल कमांडेंट संजय कुमार, अंचल संगठक विनोद कुमार, एसआई जीडी मुकेश कटुम्बरिया, एससी जीडी हारूण रफिक, सीटी जीडी मनोज बिस्ट, नसीम अहमद, राम करण सिंह, माधवी, राम कृपाल यादव, प्रदीप मोरे, विवके कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.
कुर्साकांटा प्रतिनिधि के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय ड्रग एब्यूज दिवस के मौके पर सशस्त्र सीमाबल 56वीं बटालियन के लैलोखर कैंप प्रभारी गुरुवक्ष सिंह के नेतृत्व में लैलोखर वार्ड संख्या एक स्थित शिवमंदिर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वहीं लैलोखर कैंप व भुलुआ कैंप प्रभारी रविंद्र सिंह रावत के नेतृत्व में जवान के साथ गरैया गांव में रैली निकाली गयी. मौके पर जवान शंभु यादव, राकेश कुमार, गोविंद यादव, कृष्ण गोपाल दास सहित दर्जनों जवान मौजूद थे.