कई पंचायतों के गांवों में घुसा पानी

परेशानी . फारबिसगंज प्रखंड में गहराती जा रही है बाढ़ की समस्या प्रखंड के गांवों में बाढ़ का पानी सड़कों पर आ चुका है. ग्रामीणों का संपर्क पास के गांव से भंग होने लगा है. फारबिसगंज : खंड क्षेत्र में बाढ़ की समस्या दिन ब दिन गहराती जा रही है. रमई पंचायत के वार्ड संख्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2016 6:25 AM

परेशानी . फारबिसगंज प्रखंड में गहराती जा रही है बाढ़ की समस्या

प्रखंड के गांवों में बाढ़ का पानी सड़कों पर आ चुका है. ग्रामीणों का संपर्क पास के गांव से भंग होने लगा है.
फारबिसगंज : खंड क्षेत्र में बाढ़ की समस्या दिन ब दिन गहराती जा रही है. रमई पंचायत के वार्ड संख्या आठ ऋषिदेव टोला पूर्णत: बाढ़ की चपेट में आ चुका है. बाढ़ का पानी सड़कों पर आ जाने से ग्रामीणों का संपर्क पास के गांव से भंग होने लगा है. वहीं पंचायत के वार्ड संख्या एक और दो घोड़ाघाट कुल्हिया मुसलिम टोला और कहार टोला में कटाव की समस्या ने गंभीर रूप ले लिया है. वार्ड के दर्जनों घरों में बाढ़ का पानी प्रवेश कर चुका है.
कटाव की वजह से बिजली के तीन पोल गिर चुके हैं. इससे क्षेत्र में पिछले एक सप्ताह से बिजली गुल है. पंचायत के लगभग सवा सौ एकड़ में लगी मूंग व पटुआ की फसल बाढ़ से तबाह हो चुकी है. इससे किसानों के समक्ष भुखमरी की समस्या खड़ी हो गयी है.
प्रशासन की कार्यशैली से ग्रामीण निराश
बाढ़ की समस्या से निजात दिलाने को प्रशासनिक उदासीनता के कारण प्रभावित ग्रामीणों में निराशा व्याप्त है. ऋषिदेव टोला के लोगों ने बताया कि पानी के बहाव को रोकने के लिए गांव में बने बांध की सुरक्षा के लिए वे रतजग्गा कर रहे हैं. ताकि कटान की वजह से टोला का संपर्क प्रखंड मुख्यालय से भंग न हो जाये. कटान से बिजली के पोल गिर जाने की वजह से भी ग्रामीण मायूस दिखे.
लोगों की मानें तो संबंधित विभाग को इसकी सूचना देने के बाद भी अब तक किसी ने ऋषिदेव टोला वासियों की सुध लेने नहीं पहुंचे हैं. इससे ग्रामीण एक सप्ताह से अंधकार में जीने को बाध्य हैं. वहीं वार्ड संख्या एक व दो के ग्रामीण कटाव की तेजी को देखते हुए अपने बचाव के प्रयासों में जुट गये हैं. ऐसे में बाढ़ से बचाव के प्रशासिनक दावे क्षेत्र में खोखले साबित होने लगे हैं. पंचायत के मुखिया अलखी दास, समाज सेवी सुनील चौरसिया व नवीन दास कहते हैं कि प्रभावित स्थानों पर मिट्टी गिरवाई जा रही है. उन्होंने प्रशासन के सहयोग से प्रभावित ग्रामीणों को जल्द ही जरूरी मदद उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया.
कहते हैं सीओ
मामले में अपनी अनभिज्ञता जाहिर करते हुए सीओ विष्णुदेव सिंह ने कहा कि ऐसी जानकारी अब तक अंचल कार्यालय को उपलब्ध नहीं करायी गयी है. उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों को जल्द ही जरूरी मदद उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया. साथ ही सीओ ने कहा कि क्षेत्र के 19 घाटों पर प्रशासन द्वारा नाव की तैनाती कर दी गयी है. अन्य घाटों पर भी जल्द ही नाव की तैनाती कर दी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version