जिला शिक्षा स्थापना व प्रोन्नति समिति की बैठक आज

अररिया : जिला शिक्षा स्थापना समिति व जिला शिक्षा प्रोन्नति समिति की बैठक गुरुवार को डीइओ सह जिला स्थापना समिति व प्रोन्नति समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी. जिला प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति समिति की बैठक में मैट्रिक प्रशिक्षित वेतनमान में 88 शिक्षकों का वरीय वेतनमान, स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान में कार्यरत 25 शिक्षकों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 30, 2016 6:42 AM

अररिया : जिला शिक्षा स्थापना समिति व जिला शिक्षा प्रोन्नति समिति की बैठक गुरुवार को डीइओ सह जिला स्थापना समिति व प्रोन्नति समिति के अध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी. जिला प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति समिति की बैठक में मैट्रिक प्रशिक्षित वेतनमान में 88 शिक्षकों का वरीय वेतनमान, स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान में कार्यरत 25 शिक्षकों को वरीय वेतनमान की स्वीकृति की दिशा में निर्णय लिया जा सकता है.

इसके अतिरिक्त स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को मध्य विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पद पर व मैट्रिक प्रशिक्षित से स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की प्रोन्नति देने संबंधी भी बैठक में निर्णय लिया जायेगा. डीइओ डॉ फैयाजुर्रहमान ने जानकारी दी की जिला शिक्षा स्थापना समिति की बैठक में प्रारंभिक विद्यालय के शिक्षकों के स्थानांतरण करने संबंधी निर्णय लिया जायेगा. उन्होंने बताया कि डीपीओ स्थापना सह सचिव जिला शिक्षा स्थापना समिति के माध्यम से पत्र निर्गत कर डीपीओ माध्यमिक, उपसमाहर्ता जिला योजना तथा उप निर्वाचन पदाधिकारी को बैठक में उपस्थित रहने के लिए अनुरोध किया गया है.

Next Article

Exit mobile version