कन्हैया हत्याकांड का उद्भेदन होगी चुनौती
अररिया : बुधवार को कन्हैया का शव मिलने व उसके कमर से देसी कट्टा की बरामदगी के साथ कन्हैया का मोबाइल गायब रहने की गुत्थी सुलझाने की चुनौती पुलिस के सामने है. सवाल यह कि हत्या करने वाले ने गोली नहीं मारी, तो फिर उसकी कमर में देसी कट्टा क्यों छोड़ दिया. कन्हैया का मोबाइल […]
अररिया : बुधवार को कन्हैया का शव मिलने व उसके कमर से देसी कट्टा की बरामदगी के साथ कन्हैया का मोबाइल गायब रहने की गुत्थी सुलझाने की चुनौती पुलिस के सामने है. सवाल यह कि हत्या करने वाले ने गोली नहीं मारी, तो फिर उसकी कमर में देसी कट्टा क्यों छोड़ दिया. कन्हैया का मोबाइल बरामदगी भी एक चुनौती है.
परिजनों का कहा माने तो कन्हैया का मोबाइल नंबर 8271998539 स्विच ऑफ है. कॉल डिटेल खंगालने से पता चलेगा कि अंतिम बार किस नंबर से कन्हैया को बुलावा आया था. इन रहस्यों से परदा उठाने की चुनौती नगर थाना पुलिस के सामने है. इस हत्याकांड की गुत्थी पुलिस कब तक सुलझा पाती है, यह तो वक्त बतायेगा.