अररिया : युवक की हत्या कर शव फेंका
बिजली विभाग में निजी मिस्त्री का काम करता था युवक पुलिस ने एक महिला व एक पुरुष को लिया हिरासत में अररिया : एबीसी नहर के सायफन के पास बुधवार की सुबह एक युवक का शव मिला. इससे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. युवक के कमर में एक देसी कट्टा भी मिला. सूचना […]
बिजली विभाग में निजी मिस्त्री का काम करता था युवक
पुलिस ने एक महिला व एक पुरुष को लिया हिरासत में
अररिया : एबीसी नहर के सायफन के पास बुधवार की सुबह एक युवक का शव मिला. इससे आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. युवक के कमर में एक देसी कट्टा भी मिला. सूचना मिलने पर मौके पर नगर थाना पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शव
की पहचान करने को लेकर पुलिस सक्रिय थी. इस दौरान शव की पहचान कन्हैया कुमार यादव (25 वर्ष) पिता बैजनाथ यादव
अररिया : युवक की…
खरैयाबस्ती वार्ड संख्या 10 के निवासी के रूप में की गयी. घटना के उद्भेदन को ले पुलिस ने खोजी कुत्ते का भी उपयोग किया. रेलवे स्टेशन जाने वाली सड़क किनारे कृषि विभाग के सामने एक दुकान पर कुत्ता बार-बार जाकर बैठ जा रहा था, जबकि शव बरामदगी स्थल दुकान से लगभग आधा किलोमीटर की दूरी पर था. मौके पर पुलिस ने पूछताछ के लिए एक महिला व एक युवक को हिरासत में लिया है.
नौ जुलाई को होनी थी कन्हैया की शादी : पोस्टमार्टम हाउस के पास मिले मृतक कन्हैया के पिता बैजनाथ यादव ने बताया कि नौ जुलाई को बेटे की शादी होनी थी. नाते-रिश्तेदारों को निमंत्रण कार्ड बांट कर देर शाम वह लगभग नौ बजे घर आया. इसी दौरान कन्हैया के मोबाइल नंबर 8271998539 पर किसी का फोन आया. इसके बाद कन्हैया यह कह कर घर से निकला था कि बिजली ऑफिस जा रहा हूं. फोन आया है.
इसके बाद बैजनाथ यादव खाना खा कर जयप्रकाश नगर स्थित अपने कामत पर चले गये. सुबह बेटे का शव मिला. किसी से दुश्मनी होने के बात से उन्होंने इनकार किया. इधर पुलिस को कन्हैया के जेब से वार्ड संख्या 10 के एक व्यक्ति के नाम का मीटर कनेक्शन का रसीद मिला. खोजबीन करने पुलिस बिजली ऑफिस गयी. तब शव की पहचान हो पायी. नगर थानाध्यक्ष रमेशकांत चौधरी ने बताया कि मृतक का मोबाइल गायब है.
थ्रीनट उसके कमर में किसने दिया, कहां और कैसे उसकी हत्या हुई, इन तमाम बिंदुओं पर अनुसंधान शुरू है. हत्यारा कोई भी हो. वह बच नहीं पायेगा. पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर एसडीपीओ मो कासिम ने कन्हैया के पिता, भाई से जानकारी ली. मौजूद थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिये.