ऑनलाइन भी हो रही खरीदारी
ईद की तैयारी शुरू. बाजार में उमड़ने लगी खरीदारों की भीड़ ईद की तैयारी जोरों पर है. जरूरी चीजों की खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ स्थानीय बाजारों में उमड़ने लगी है. दिन में पड़ने वाली गरमी के कारण लोग शाम होने के बाद ही शहर की दुकानों पर जुटते हैं. अररिया आरएस : ईद […]
ईद की तैयारी शुरू. बाजार में उमड़ने लगी खरीदारों की भीड़
ईद की तैयारी जोरों पर है. जरूरी चीजों की खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ स्थानीय बाजारों में उमड़ने लगी है. दिन में पड़ने वाली गरमी के कारण लोग शाम होने के बाद ही शहर की दुकानों पर जुटते हैं.
अररिया आरएस : ईद की तैयारियों को सिलसिला धीरे-धीरे जोर पकड़ता जा रहा है. जरूरी चीजों की खरीदारी को लेकर लोगों की भीड़ स्थानीय बाजारों में उमड़ी रही है. दिन में पड़ने वाली गरमी के कारण लोग शाम होने के बाद ही शहर की दुकानों पर जुटते हैं. ऐसे में देर रात तक बाजार की दुकानें ग्राहकों से गुलजार रहती है. आसपास के गांव से भी बड़ी संख्या में खरीदारी के लिए लोगों के मुख्यालय पहुंचने के कारण इन दिनों बाजार की रौनक बढ़ गयी है. ईद की खरीदारी के लिए राशन की दुकानों के साथ-साथ, कपड़े की दुकान, जूता चप्पल व कोसमेटिक की दुकानों पर लोगों की भीड़ देखी जा सकती है. रमजान के 24 दिन बीत जाने के बाद सभी की निगाहें इस बार ईद के त्योहार को खास बनाने पर लगी हुई है.
बाजारों में सज गयी अस्थायी दुकानें: मुसलिम समुदाय के लोग ईद की तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगे हैं. अपने परिवार के साथ बाजार पहुंच कर उनके पसंद के कपड़े और परिचितों को मौके पर दिये जाने वाले उपहार की खरीदारी में उनकी व्यवस्तता दिन भर बनी रहती है. बच्चे अपने पसंद के कपड़ों की खरीदारी के लिए अपने अभिभावकों से जीद करते आसानी से दिख जाते हैं. अभिभावक भी अपने बच्चों के खुशी के लिए सब कुछ भी करने को तैयार दिखते हैं. ईद को लेकर बाजार में सेंट, इत्र, कपड़े व जूता चप्पल की कई अस्थायी दुकान भी लगायी गयी है.
खास कर ईद में कुरता की लोकप्रियता को देखते हुए दुकानों में कई प्रकार के डिजायनर कुरता बाजार में बिक्री के लिए उतारे गये हैं. युवाओं में फैशन के विशेष चलन को देखते हुए डिजायनर कुरती, लहंगा के भी कई प्रकार बाजार में उपलब्ध हैं. वहीं लड़कों के लिये सुल्तान डिजायन के कुरते की खरीदारी का विशेष चलन देखा जा रहा है.
ईद के त्योहार को खास बनाने के लिए ऑनलाइन खरीदारी पर भी विशेष जोर दिखता है. अच्छे से अच्छे डिजायनर सलवार, साड़ी व कुरता की वेराइटी कम दामों में उपलब्ध होने के कारण ऑनलाइन खरीदारी का चलन भी बढ़ चुका है. खास कर युवा अपने पसंदीदा चीज बाजार में उपलब्ध नहीं हो पाने और दुकानों पर उमड़ने वाली भीड़ को वजह बताते हुए ऑनलाइन खरीदारी की ओर खास तौर पर आकर्षित दिखते हैं. लोगों की मानें तो खरीदारी के लिए बाजार में जुटने वाली भीड़ की वजह से स्थानीय दुकानदार अपने सामानों की ज्यादा कीमत ग्राहकों से वसूल रहे हैं, जबकि ऑनलाइन खरीदारी में ग्राहकों को विशेष छूट दी जा रही है.