सदर अस्पताल लाये जाने के बाद महिला की मौत हो गयी
अररिया : कुर्साकांटा थाना क्षेत्र अंतर्गत सुंदरी मंठ निवासी एक गर्भवती महिला की मौत अस्पताल में हो गयी. जानकारी अनुसार पंकज कुमार की 24 वर्षीया पत्नी विनीता देवी को प्रसव के लिये शुक्रवार को कुर्साकांटा पीएचसी में भरती कराया गया था.
चिकित्सक ने महिला की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां सदर अस्पताल में लाये जाने के बाद महिला की मौत हो गयी. सर्पदंश से महिला की मौत :अररिया. नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत झमटा गांव में एक महिला को सांप ने डंस लिया. जिसे इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी मौत इलाज के दौरान हो गयी. जानकारी अनुसार मो मोजीम की 35 वर्षीया पत्नी बीवी जीन्नती खातून अपने खेत में काम कर रही थी. इसी दौरान महिला को सांप ने डंस लिया. जिसे परिजनों ने इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसकी मौत हो गयी.