ईद से पूर्व मदरसा शिक्षकों का नहीं हो पायेगा वेतन भुगतान

नियोजित शिक्षकों का दो माह का हो रहा है वेतन भुगतान चार माह से लंबित है सभी का वेतन भुगतान अररिया : ईद से पूर्व जहां जिले के नियोजित व स्नातक ग्रेड शिक्षकों का दो माह का वेतन भुगतान किया गया. वहीं मदरसा शिक्षक व तालिमी मरकजों को वेतन भुगतान से वंचित होना पड़ेगा. शिक्षा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 3, 2016 7:38 AM

नियोजित शिक्षकों का दो माह का हो रहा है वेतन भुगतान

चार माह से लंबित है सभी का वेतन भुगतान
अररिया : ईद से पूर्व जहां जिले के नियोजित व स्नातक ग्रेड शिक्षकों का दो माह का वेतन भुगतान किया गया. वहीं मदरसा शिक्षक व तालिमी मरकजों को वेतन भुगतान से वंचित होना पड़ेगा. शिक्षा विभाग से नियोजित व स्नातक ग्रेड के शिक्षकों के लिए जिला को 31 करोड़ 25 लाख रुपये का आवंटन उपलब्ध कराया है. मदरसा शिक्षक व तालिमी मरकज व टोला सेवक स्वयं सेवकों के वेतन व मानदेय भुगतान के लिए आवंटन उपलब्ध नहीं कराया है.
इससे जिले के 89 मदरसा के कुल 603 शिक्षक व 1063 तालिमी मरकज व टोला सेवकों को ईद के पूर्व वेतन व मानदेय का भुगतान से वंचित रहना पड़ेगा. नियोजित व स्नातक ग्रेड के शिक्षकों का चार माह का वेतन लंबित है, जिन्हें आवंटन के अभाव में दो माह का ही वेतन भुगतान किया जा रहा है. मदरसा शिक्षकों व तालिमी मरकज का भी माह मार्च से ही भुगतान लंबित है. आवंटन अब तक शिक्षा विभाग को उपलब्ध नहीं हो पाया है.
इसके कारण उन्हें ईद से पूर्व भुगतान होना नामुमकिन है. नियोजित शिक्षकों का दो माह का वेतन भुगतान जल्द किये जाने को लेकर बिहार पंचायत- नगर प्रारंभिक शिक्षक के जिलाध्यक्ष प्रशांत कुमार ने डीपीओ स्थापना को धन्यवाद दिया. मदरसा शिक्षक संघ के जिला सचिव मुजफ्फर नसीम ने कहा कि ईद जैसे महत्वपूर्ण पर्व के पूर्व मदरसा शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है.

Next Article

Exit mobile version