जिले के पांच बीइओ का तबादला, छह का पदस्थापन
अररिया : शिक्षा विभाग ने बड़े पैमाने पर बीइओ का तबादला किया है. इस तबादले के तहत अररिया जिले के विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित पांच बीइओ का तबादला हो गया है. वहीं छह बीइओ का जिले में पदस्थापना की गयी है. अररिया प्रखंड के बीइओ विजय कुमार सिंह का स्थानांतरण डायट बांका में व्याख्याता के […]
अररिया : शिक्षा विभाग ने बड़े पैमाने पर बीइओ का तबादला किया है. इस तबादले के तहत अररिया जिले के विभिन्न प्रखंडों में पदस्थापित पांच बीइओ का तबादला हो गया है. वहीं छह बीइओ का जिले में पदस्थापना की गयी है. अररिया प्रखंड के बीइओ विजय कुमार सिंह का स्थानांतरण डायट बांका में व्याख्याता के पद पर किया गया है. रानीगंज प्रखंड के बीइओ विजय कुमार का स्थानांतरण सहरसा जिले के बनमा इटहरी प्रखंड में बीइओ के पद पर किया गया है.
जोकीहाट प्रखंड के बीइओ नंद कुमार पंडित का स्थानांतरण राजकीय बुनियादी विद्यालय शिवगढ़ पटना में प्रधानाध्यापक के पद पर किया गया है. सिकटी प्रखंड के बीइओ मंसूर आलम का स्थानांतरण डायट टीकापट्टी कटिहार में व्याख्याता के पद पर किया गया है. नरपतगंज प्रखंड के बीइओ इफ्तखार अहमद का स्थानांतरण बीइओ गायघाट मुजफ्फरपुर किया गया है. इसके अलावा डायट फारबिसगंज के व्याख्याता चंद्रेश्वर मंडल, मजहर सउद,
अरविंद भारती, राजकीय बुनियादी विद्यालय हरिपुर फारबिसगंज के प्रधानाध्यापक रमेश चंद्र रमण का भी स्थानांतरण कर दिया गया है. इसी तरह समस्तीपुर के बीइओ रमेश प्रसाद सिंह को अररिया का बीइओ बनाया गया है. मधुबनी डायट के व्याख्याता मो मुस्तफा को नरपतगंज का बीइओ बनाया गया है. मुसापुर डायट के व्याख्याता प्रभु नाथ पाठक को सिकटी प्रखंड का बीइओ, डायट मधुबनी के व्याख्याता सत्यनारायण साहु को जोकीहाट का, ताराडीह दरभंगा के बीइओ इफ्तखारुल जमी को भरगामा प्रखंड के बीइओ तथा महुआ वैशाली का बीइओ शत्रुघ्न प्रसाद सिंह को कुर्साकांटा का बीइओ बनाया गया है. जिले में पूर्व से पदस्थापित छह बीइओ में पांच का स्थानांतरण कर दिया गया. पलासी प्रखंड के बीइओ डॉ गुलाम मुस्तफा सिद्दीकी का स्थानांतरण नहीं हुआ है. वे अपने पद पर बने रहेंगे.