मारपीट में एक दर्जन लोग घायल, स्थिति गंभीर
अररिया आरएस : विभिन्न विवादों के कारण हुए सोमवार को मारपीट में एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने तीन लोगों की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया. घायलों में अररिया बस्ती निवासी […]
अररिया आरएस : विभिन्न विवादों के कारण हुए सोमवार को मारपीट में एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने तीन लोगों की गंभीर स्थिति देखते हुए बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया.
घायलों में अररिया बस्ती निवासी मो तहमीना, मो हसीबुल रहमान, हयातपुर निवासी तसरून आरा, इनसफुल हुदा, मो जैहरूण, बीवी सेहनाज, डोरिया सोनापुन निवासी हुस्न बानो, बीवी अमीना, धामा निवासी अबुलैस, बसंतपुर निवासी मो कैफ शामिल है. चिकित्सकों ने सभी घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया है.
बाकी घायलों का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. इस मामले को लेकर अस्पताल द्वारा थाना को सूचना देने की बात भी कही गयी है.