बाइक चोर का सरगना गिरफ्तार
शहर के जय प्रकाश नगर स्थित एक िनजी विवाह भवन में हो रहे शादी समारोह को लेकर पुलिस सतर्क थी. इसी दौरान बाइक के आसपास मंडरा रहे बाइक चोर सरगना पर टाइगर मोबाइल जवानों की नजर पड़ गयी और जवानों ने उसे दबोच लिया. अररिया : लगभग एक माह के अंदर जिला मुख्यालय से एक […]
शहर के जय प्रकाश नगर स्थित एक िनजी विवाह भवन में हो रहे शादी समारोह को लेकर पुलिस सतर्क थी. इसी दौरान बाइक के आसपास मंडरा रहे बाइक चोर सरगना पर टाइगर मोबाइल जवानों की नजर पड़ गयी और जवानों ने उसे दबोच लिया.
अररिया : लगभग एक माह के अंदर जिला मुख्यालय से एक दर्जन बाइक चोरी की घटनाओं से परेशान पुलिस को बाइक चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी. बाइक चोर रामपुर बुधेश्वरी का रहने वाला मो तौसीफ पुलिस गिरफ्त में आया.
पूछताछ में उसने बाइक चोरी की घटनाओं का खुलासा भी किया व उसकी निशानदेही पर एक बाइक भी बरामद किया गया, जो अररिया बैरगाछी निवासी इफ्तिखार आलम का था. इस बाबत नगर थाना कांड संख्या 417/16 दर्ज किया गया था. मो तौसीफ की गिरफ्तारी को पुलिस एक बड़ी सफलता मानती है. उसने पुलिस को पूछताछ में अन्य शार्गिदों का न सिर्फ नाम बताया बल्कि बाइक चोरी कर कैसे, किस रास्ते से और कहां ले जाता था. इसका भी खुलासा किया.
कैसे मिली सफलता
शहर के जय प्रकाश नगर स्थित एक निजी विवाह भवन में हो रहे शादी समारोह को लेकर पुलिस सतर्क थी. इसी दौरान टाइगर मोबाइल जवानों की नजर मो तौसीफ पर पड़ी. उसे पकड़ कर थाना लाया गया, जहां पूछताछ में उसने दो बाइक चोरी करने के प्रयास में मंडराने की बात कही. उसके पॉकेट से एक मास्टर चाबी मिलने से संदेह पुख्ता हो गया. मौ तौसीफ एक बाइक चोरी के आरोप में जेल भी जा चुका था. पूछताछ के बाद रविवार को नगर थाना पुलिस तौसीफ को लेकर नरपतगंज के रेबाही मझुआ गयी, जहां दो शार्गिदों शमशेर व फरमोद के हाथों चोरी की आठ बाइक सुपुर्द किया था. दोनों घर से फरार मिला.
फिर पुलिस उसे परबाहा लाया, जहां इफ्तिखार आलम बैरगाछी की चोरी गयी बाइक बरामद करते हुए कबाड़ी मालिक विजय कुमार केशरी को गिरफ्तार किया गया. बरामद बाइक महज पच्चीस सौ रुपये में तौसीफ ने इसके हाथ बेचा था. इससे पहले तनवीर आलम बैरगाछी की चोरी गयी बाइक पुलिस ने बरामद कर लिया था,जिसमें तौसिफ के मामा मो मुस्तजीर को गिरफ्तार किया जा चुका था.
छापामारी में थे शामिल
गिरफ्तारी के बाद रेबाही, परबाहा गयी टीम में पुअनि प्रशांत कुमार, अररियाआरएस ओपी अध्यक्ष प्रभाकार भारती, टाइगर मोबाइल जवान नवीन कुमार, संजय कुमार, गौरी शंकर शामिल थे.
गिरोह के सदस्यों गिरफ्तार किया जायेगा : एसडीपीओ
नगर थाना में एसडीपीओ मो कासिम ने घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार अपराधी ने दस बाइक चोरी कर बेचने का खुलासा किया है, जिसमें एक बाइक बरामद करते हुए चोरी की बाइक खरीदने वाले विजय प्रसाद केसरी को गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने कहा कि इस गिरोह का एक सदस्य जेल में है, जबकि शमशेर व फरमोद रेबाही नरपतगंज फरार है. पूछताछ में एक बाइक बैरगाछी ओपी के माधोपाड़ा निवासी डॉ जाहिद के हाथों बेचने की बात स्वीकारी की. उसकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि शेष चोरी गयी आठ बाइक जो शमशेर, फरमोद को देने की बात कही है. उसे भी बरामद कर लिया जायेगा. गिरफ्तार अपराधी आदतन अपराधी है.