नेपाल से शराब पीकर लौट रहे आठ पियक्कड़ गिरफ्तार
गिरफ्तार सभी शराबियों को जेल भेज दिया गया अररिया : उत्पाद विभाग अररिया ने कार्रवाई करते हुए बुधवार की देर शाम जोगबनी में ब्रेथ एनलाइजर से जांच करते हुए आठ लोगों को नशे की हालत में पाया. आठों व्यक्तियों को गुरुवार को न्यायालय में उपस्थापित कराया गया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में मंडल […]
गिरफ्तार सभी शराबियों को जेल भेज दिया गया
अररिया : उत्पाद विभाग अररिया ने कार्रवाई करते हुए बुधवार की देर शाम जोगबनी में ब्रेथ एनलाइजर से जांच करते हुए आठ लोगों को नशे की हालत में पाया. आठों व्यक्तियों को गुरुवार को न्यायालय में उपस्थापित कराया गया, जहां से सभी को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा भेज दिया गया. उत्पाद विभाग के अनि उत्पाद रंजीत कुमार ने बताया कि जोगबनी रेलवे ढाला के समीप जांच केंद्र व रेलवे परिसर में जांच की गयी थी. इस दौरान नेपाल से शराब पीकर लौट रहे आठ लोगों को पकड़ा गया. पकड़े गये लोगों में रतन राय, महावीर राय, सत्येंद्र साह, गणेश मंडल, महेंद्र मंडल, संजय कामत, संजीत मंडल व जय कुमार यादव शामिल हैं.