शिक्षकों को मिला नियोजन पत्र
अररिया: जिला परिषद अररिया ने शिक्षक नियोजन 2012 के तहत माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच बुधवार को परिषद सभा भवन में नियुक्ति पत्र का वितरण किया. यह नियुक्ति पत्र काउंसेलिंग के बाद 16 दिसंबर को ली गयी सहमति पत्र के आधार पर निर्धारित प्रशिक्षित (माध्यमिक) अभ्यर्थियों को वितरित किया गया. बुधवार को एक सादे समारोह […]
अररिया: जिला परिषद अररिया ने शिक्षक नियोजन 2012 के तहत माध्यमिक शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच बुधवार को परिषद सभा भवन में नियुक्ति पत्र का वितरण किया. यह नियुक्ति पत्र काउंसेलिंग के बाद 16 दिसंबर को ली गयी सहमति पत्र के आधार पर निर्धारित प्रशिक्षित (माध्यमिक) अभ्यर्थियों को वितरित किया गया. बुधवार को एक सादे समारोह में उपस्थित जिला परिषद अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम, डीपीओ माध्यमिक नंद किशोर राम, जिला पार्षद मुश्ताक खानने अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरित किया.
विभिन्न विषयों के कुल 77 शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. इसमें सामाजिक विज्ञान में 26, गणित में 14, विज्ञान में 19, उर्दू में 03, अंगरेजी में 01, संस्कृत में 09, हिंदी में 01 व शारीरिक शिक्षा में 04 नियुक्ति पत्र दिया गया. डीपीओ माध्यमिक नंद किशोर राम ने बताया कि नियुक्ति की इस प्रक्रिया में जम्मू कश्मीर से बीएड की डिग्री प्राप्त अभ्यर्थियों को शामिल नहीं किया गया व नियुक्ति में आरक्षण के प्रावधानों का पूर्णत: पालन किया गया है.