पूर्णिया के बनमनखी से अपराधी गिरफ्तार

कपड़ा व्यवसायी लूटकांड का हुआ उद्भेदन गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ करते एसपी सुधीर कुमार पोरिका व अन्य. एक अपराधी पहले भी हुआ था गिरफ्तार गिरफ्तार अपराधी, अपराध का नया पौधा: एसपी अररिया : रानीगंज के कलावती नगर निवासी रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी से हुई लूट मामले में अररिया जिला पुलिस ने दूसरे अपराधी को पूर्णिया जिले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2016 7:22 AM

कपड़ा व्यवसायी लूटकांड का हुआ उद्भेदन

गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ करते एसपी सुधीर कुमार पोरिका व अन्य.
एक अपराधी पहले भी हुआ था गिरफ्तार
गिरफ्तार अपराधी, अपराध का नया पौधा: एसपी
अररिया : रानीगंज के कलावती नगर निवासी रेडीमेड कपड़ा व्यवसायी से हुई लूट मामले में अररिया जिला पुलिस ने दूसरे अपराधी को पूर्णिया जिले के बनमनखी से गिरफ्तार किया. एक अपराधी को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
क्या था घटनाक्रम
बीते 14 जून को रेडीमेड व्यवसायी रघुनाथ भगत भरगामा थाना क्षेत्र के खजुरी बाजार से तगादा कर एक ऑटो से वापस रानीगंज आ रहे थे. खजुरी बाजार से ऑटो पर चला अन्य सवारी रास्ते में उतर चुका था. सिर्फ चालक व व्यवसायी ऑटो पर थे. जब ऑटो एनएच 327 ई के बगुलाहा नहर के समीप पहुंचा, तो बाइक सवार दो अपराधियों ने हथियार दिखा कर ऑटो को रोकवाया. फिर व्यवसायी श्री भगत से 49 हजार रुपये व एक मोबाइल लूट लिया. अपराधी बाइक लेकर रानीगंज की ओर चला आया. इस बाबत पीड़ित के बयान पर रानीगंज थाना में मामला दर्ज किया गया था.
कहते हैं एसपी
घटना के बाद से पुलिस मामले के उद‍्भेदन को ले सक्रिय थी. इस लूट मामले में भरगामा थाना क्षेत्र के तोनहा गांव का गुड्डू व जहद गांव का कुमोद यादव शामिल था. गुड्डू को भरगामा थाना पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. उन्होंने कहा कि दूसरा चिह्नित अपराधी कुमोद यादव फरार चल रहा था. मोबाइल सर्विलांस के आधार पर रानीगंज पुलिस ने इसे बनमनखी काली मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया. एसपी ने गिरफ्तार अपराधी कुमोद यादव की जुवानी पूरे घटनाक्रम को सुनवाया.
सुधीर कुमार पोरिका, एसपी, अररिया

Next Article

Exit mobile version