व्यक्तिगत शौचालय पांच सौ परिवारों को दिया जायेगा कार्यादेश
अररिया : वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण के लिए कार्यादेश 11 जुलाई से 16 जुलाई के बीच मिलना शुरू हो जायेगा. यह जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 15 सौ परिवारों के लिए व्यक्तिगत शौचालय बनाने का निर्देश प्राप्त है. लेकिन पांच सौ […]
अररिया : वित्तीय वर्ष 2016-17 के लिए व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण के लिए कार्यादेश 11 जुलाई से 16 जुलाई के बीच मिलना शुरू हो जायेगा. यह जानकारी कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार ने दी. उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष में 15 सौ परिवारों के लिए व्यक्तिगत शौचालय बनाने का निर्देश प्राप्त है. लेकिन पांच सौ परिवारों को कार्यादेश देने के लिए तैयारी शुरू कर दी गयी है.
व्यक्तिगत शौचालय का क्या है प्रावधान
नप क्षेत्र अंतर्गत ऐसे परिवार जिनके पास शौचालय की सुविधा नहीं है उन्हें नप 12 हजार रुपये शौचालय निर्माण के लिए दो किस्तों में उपलब्ध करायेगा. प्रथम किस्त के रूप में साढ़े सात हजार व द्वितीय किस्त के रूप में साढ़े चार हजार रुपये की राशि उपलब्ध कराने का प्रावधान है.