पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तार
शहर में बंद घरों में बार-बार चोरी की घटना को दे रहे थे अंजाम तीनों ने चोरी की कई घटनाओं में संलिप्तता की बात स्वीकारी अररिया : बंद घरों को टारगेट पर लेकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधियों को नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल […]
शहर में बंद घरों में बार-बार चोरी की घटना को दे रहे थे अंजाम
तीनों ने चोरी की कई घटनाओं में संलिप्तता की बात स्वीकारी
अररिया : बंद घरों को टारगेट पर लेकर चोरी की घटना को अंजाम देने वाले तीन शातिर अपराधियों को नगर थाना पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. गिरफ्तार तीनों अपराधी के खिलाफ इससे पहले अपराध के एक भी मामले दर्ज नहीं किये गये थे. तीन नये और शातिर चोरों को गिरफ्तार कर पुलिस ने कुछ राहत की सांस ली है. पुलिसिया पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने हाल के दिनों में शहर में घटित चोरी की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता की बात स्वीकारी है.
कैसे हुआ उद्भेदन
बौंसी थाना का चौकीदार अमित कुमार पासवान शहर के ओमनगर वार्ड संख्या आठ में रहता है. सोमवार की रात घर में सिर्फ अमित की दादी थी. अपराधियों ने घर में किसी के न होने के संदेह पर घर मे प्रवेश कर एक एलइडी टीवी व सीएफएल का बल्ब खोला. इस बीच वृद्ध दादी ने एलइडी ले जाते एक चोर को पहचान लिया. घटना की सूचना उसने पोता सह चौकीदार अमित को दी. पड़ोस के ही पिंटू रजक की पहचान करने की जानकारी दादी ने उसे दी. आस-पड़ोस के लोगों से दबाव बनाने पर पिंटू ने इनकार किया. मामला नगर थाना में आया.
नगर थाना पुलिस ने पिंटू से जब पूछताछ की तो चोरी करने की बात स्वीकार करते हुए दो अन्य साथियों का नाम बताया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर उस दोनों को भी पकड़ लिया, जिसमें वार्ड संख्या 15 शास्त्रीनगर का राहुल कुमार पिता दुखन चौधरी व ओम नगर वार्ड संख्या आठ का विजय मंडल पिता भोला मंडल शामिल है. पुलिस के पूछताछ में न सिर्फ चोरी करने की बात स्वीकारी बल्कि अन्य कई मामलों में अपने संलिप्तता की बात को भी उन्होंने कबूला है. इस बाबत नगर थाना कांड संख्या 448/16 दर्ज किया गया.