सदर अस्पताल से शुरू होगा प्रयोग

स्वास्थ्य विभाग . हाइटेक होगा पर्यवेक्षण सिस्टम, दिया गया प्रशिक्षण जिला समाहरणालय के आत्मन कक्ष में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सुविधा व सेवाओं की िनगरानी को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया. अररिया : स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं व सुविधाओं की निगरानी व पर्यवेक्षण प्रक्रिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 13, 2016 7:39 AM

स्वास्थ्य विभाग . हाइटेक होगा पर्यवेक्षण सिस्टम, दिया गया प्रशिक्षण

जिला समाहरणालय के आत्मन कक्ष में स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सुविधा व सेवाओं की िनगरानी को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.
अररिया : स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं व सुविधाओं की निगरानी व पर्यवेक्षण प्रक्रिया को अब हाइटेक बनाने की तैयारी चल रही है. पर्यवेक्षण के दौरान पायी गयी खामियों व खूबियों को निर्धारित प्रपत्र के साथ-साथ वेब पेज पर भी डाला जायेगा, ताकि जिला से लेकर राज्य स्तर तक के विभागीय व प्रशासनिक अधिकारी रिपोर्ट को देख सकें. इसी नयी तकनीक के बाबत मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व संबंधित कर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया.
समाहरणालय के आत्मन कक्ष में हुई ट्रेनिंग की जानकारी देते हुए जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम रेहान अशरफ ने बताया कि प्रशिक्षण केयर इंडिया के अधिकारियों द्वारा दिया गया. पर्यवेक्षण की नयी व्यवस्था के बाबत उन्होंने बताया कि विभिन्न 42 मानकों पर समय-समय पर जिला स्तरीय स्वास्थ्य अधिकारी सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के लिए पीएचसी का दौरा करते रहते हैं. अलग-अलग अधिकारियों द्वारा अलग-अलग तरह की फाइंडिंग की रिपोर्ट तैयार की जाती रहती है,
पर अब सिस्टम में बदलाव आयेगा. अलग-अलग अधिकारियों द्वारा प्रपत्रों में अंकित सूचनाओं को जिला स्तर पर समेकित कर निर्धारित वेब पेज में अपलोड कर दिया जायेगा, ताकि हर एक यूनिट को लेकर तमाम तरह की जानकारियां एक साथ देखी जा सकें. बताया गया कि इस तरह की रिपोर्ट से आवश्यक सुधार व खामियों को दूर रने में आसानी होगी. डीपीएम ने बताया कि इन जानकारियों को अलग-अलग स्तरों पर देखा जा सकेगा.
अलग-अलग स्तरों के लिए अलग-अलग पासवर्ड होंगे. बताया गया कि इस तकनीक का पहला प्रयोग दो तीन दिनों में सदर अस्पताल से शुरू होगा. फिर 19 जुलाई को रानीगंज व भरगामा में पर्यवेक्षण होगा. प्रशिक्षण देने वालों में केयर इंडिया के प्रोग्राम मैनेजर ए मजूमदार व जिला प्रबंधक नवेदुर्रहमान थे. प्रशिक्षण में सीएस, एसीएमओ, सीडीओ, बीचएम व प्रखंड स्तरी मुल्यांकन व अनुश्रवण सहायकों ने भाग लिया.

Next Article

Exit mobile version