मारपीट में घायल सलीम की इलाज के दौरान मौत
घोड़मारा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दर्जन भर लोग हुए थे घायल अररिया : रविवार की शाम महलगांव थाना क्षेत्र के घोड़मारा गांव में आपसी विवाद को ले हुए मारपीट में घायल घोड़मारा निवासी मो सलीम पिता उरफान की मौत बुधवार की सुबह पटना में हो गयी. रविवार को सलीम को […]
घोड़मारा गांव में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट में दर्जन भर लोग हुए थे घायल
अररिया : रविवार की शाम महलगांव थाना क्षेत्र के घोड़मारा गांव में आपसी विवाद को ले हुए मारपीट में घायल घोड़मारा निवासी मो सलीम पिता उरफान की मौत बुधवार की सुबह पटना में हो गयी. रविवार को सलीम को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया था. जहां से बेहतर इलाज के लिए चिकित्सक ने पटना रेफर कर दिया था. जहां इलाज जारी था.
क्या था मामला: घोड़मारा गांव के मो तजमुल व दूसरे पक्ष के मो एखलाख, मो अब्दुल व अन्य वे पूर्व से भूमि विवाद को ले विवाद चल रहा है. दोनों पक्षों के बीच कई माह से तनातनी चल रही है. रविवार को एक महिला अपने बच्चे के साथ खेत में चर रहे मवेशी को लेकर घर जा रही थी. इसी दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने इस बात पर एतराज जताया कि जिस खेत में मवेशी चर रहा था वह उसका नहीं है. इसी पर बात बढ़ी तो दोनों पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. इसमें कई लोग घायल हो गये. घायल में से एक मो सलीम की मौत इलाज के दौरान पटना में हो गयी.
कहते हैं थानाध्यक्ष: इस बाबत महलगांव थानाध्यक्ष मो आफताब आलम ने मो सलीम की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि मामले को लेकर थाना कांड संख्या 221/16 दर्ज किया गया है. मृतक सलीम का भाई मो तजमुल ने 13 लोगों मो एखलाख, मो अब्दुल, वारिक, आरिफ, हसीवुर्रहमान व अन्य 10 को नामजद किया है. पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को ले छापामारी कर रही है. नामजद घर से फरार हैं.