हल्की बारिश में हो जाती है कीचड़मय
उपेक्षा . उपभोक्ता फोरम जाने वाली सड़क जर्जर समाहरणालय परिसर के बगल में बने निबंधन कार्यालय व उपभोक्ता फोरम जाने वाली सड़क जर्जर हो गयी है. हल्की बारिश में ही सड़क पानी से भर जाता है व कीचड़मय हो जाती है. लोगों का कार्यालय जाना मुश्किल हो जाता है. अररिया : शहर की कई छोटी-बड़ी […]
उपेक्षा . उपभोक्ता फोरम जाने वाली सड़क जर्जर
समाहरणालय परिसर के बगल में बने निबंधन कार्यालय व उपभोक्ता फोरम जाने वाली सड़क जर्जर हो गयी है. हल्की बारिश में ही सड़क पानी से भर जाता है व कीचड़मय हो जाती है. लोगों का कार्यालय जाना मुश्किल हो जाता है.
अररिया : शहर की कई छोटी-बड़ी सड़कों का हाल बुरा है. हल्की बारिश में ही सड़क की असलियत सामने आ जाती है. सड़क में बने गड्ढों में पानी भर जाता है. आसपास कीचड़ फैल जाता है. सबसे बुरा हाल निबंधन कार्यालय परिसर की सड़क का है. कहने को तो चांदनी चौक के आस पास की सड़क ठीक ठाक है, पर बारिश होते ही पानी भर जाता है. बाजार मध्य विद्यालय मोड़ से हीरा चौक जाने वाली सडक का हाल तो बरसों से खराब है.
सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बने हैं. आम दिनों में भी चलना मुश्किल है. बारिश होने पर लोग बराबर बने नाला के ऊपर से गुजरते हैं. कुछ ऐसा ही माजरा समाहरणालय परिसर के बगल में ही बने निबंधन कार्यालय व उपभोक्ता फोरम जाने वाली सड़क का है. अव्वल तो ये कि ढूंढने पर भी सड़क दिखाई नहीं देता है. सुभाष चौक से परिसर के अंदर की तरफ आने वाली सड़क की लंबाई 100 फिट के करीब होगी. पर मरम्मती के अभाव में केवल गड्ढे बचे हैं.
बारिश होने पर न केवल पानी भर जाता है. बल्कि आस पास कीचड़ फैल जाता है. उपभोक्ता फोरम व अवर निबंधन कार्यालय तक आने जाने के लिए कच्चे रास्ते का इस्तेमाल करना पड़ता है. इसी परिसर में ही जिला अधिवक्ता संघ का कार्यालय है. दर्जनों की संख्या में वकील बैठते हैं. सैकड़ों मुवक्किलों का अना जाना लगा रहता है.
गौर तलब है कि जिले के सभी आलाधिकारियों का कार्यालय इस परिसर के बहुत ही आस पास है. नगर परिषद कार्यालय भी महज सौ-दो सौ फीट की दूरी पर है. पर सड़क की ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है.