36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आधा अधूरा है मॉनसून, जिले के सभी क्षेत्रों में नहीं हो रही समान वर्षा

किसान परेशान, रोपनी के लिए नहीं हो रही पर्याप्त बारिश अररिया : भले ही देश में एक साथ मॉनसून के फैलने की बात कही जा रही हो, लेकिन जिले में ऐसा बिल्कुल नहीं है. अव्वल तो यह कि जून की तरह जुलाई में भी वर्षापात के आंकड़े चिंता में डालने वाले हैं. जिले के सभी […]

किसान परेशान, रोपनी के लिए नहीं हो रही पर्याप्त बारिश

अररिया : भले ही देश में एक साथ मॉनसून के फैलने की बात कही जा रही हो, लेकिन जिले में ऐसा बिल्कुल नहीं है. अव्वल तो यह कि जून की तरह जुलाई में भी वर्षापात के आंकड़े चिंता में डालने वाले हैं. जिले के सभी क्षेत्रों में समान बारिश भी नहीं हो रही है. किसी प्रखंड में 200 एमएम तो कहीं 50 एमएम बारिश अब तक हो पायी है. बारिश की कमी को लेकर किसान परेशान हैं. धान रोपनी पर इसका सीधा असर पड़ रहा है.
जिला सांख्यिकी कार्यालय के मुताबिक जुलाई माह का औसत वर्षापात 440 मिली मीटर है. इस हिसाब से 15 जुलाई तक जिले में औसतन 220 एमएम बारिश हो जानी चाहिए थी. पर आंकड़े बताते हैं कि 14 जुलाई तक जिले के नौ प्रखंडों में कुल मिला कर लगभग 916 एमएम बारिश हुई. जिले में बारिश का औसत 101.76 एमएम रहा. हिसाब लगाया जाये तो जुलाई माह के सामान्य बारिश के मुकाबले जिले में अब तक केवल 23.12 प्रतिशत बारिश ही हुई है.
जिले में होने वाले वर्षापात को लेकर एक बड़ी परेशानी यह भी है कि जिले भर में एक जैसी बारिश नहीं हो रही है. किसी क्षेत्र में बहुत कम तो किसी में बहुत अधिक बारिश रिकार्ड की जा रही है. मिसाल के तौर पर 14 जुलाई को जहां सिकटी प्रखंड में 56.60 एमएम बारिश हुई, तो बाकी के आठ प्रखंडों में शून्य वर्षापात रिकार्ड हुआ. एक जुलाई को जिले में कुल 63.80 एमएम वर्षापात रिकार्ड जरूर किया गया. पर चार प्रखंडों अररिया, रानीगंज, भरगामा व नरपतगंज में एक बूंद भी बारिश नहीं हुई थी.
इसी प्रकार दो जुलाई को सिकटी में सिकटी में 39.20, कुर्साकांटा में 12.40 व रानीगंज में 4.40 एमएम बारिश हुई थी. पर उसी दिन बाकी सभी प्रखंडों में वर्षापात शून्य रहा था. उपलब्ध आंकड़े बताते हैं चार जुलाई ही ऐसा दिन है जब जिले में वर्षापात का औसत सबसे अधिक 19.70 एमएम रहा था. उसी दिन जिले के सभी नौ प्रखंडों में कुछ न कुछ बारिश जरूर हुई थी. आंकडों के मुताबिक बीते 14 दिनों में सबसे अधिक 204.80 एमएम बारिश सिकटी प्रखंड में रिकार्ड की गयी है,
जबकि सबसे कम 37.40 कुर्साकांटा प्रखंड में . कुर्साकांटा में वर्षापात का आलम ये है कि पांच जुलाई से 14 जुलाई के बीच एक बूंद भी बारिश नहीं रिकार्ड हुई है, जबकि 14 दिनों में अररिया में 177.20, रानीगंज में 107.40, भरगामा में 92.60 व नरपतगंज में 61.80 एमएम बारिश का रिकार्ड दर्ज है.
खेती किसानी से ताल्लुक रखने वाले कहते हैं कि बारिश के अभाव में किसानों को भारी परेशानी में डाल रखा है. समय निकला जा रहा है, पर धान की रोपनी किसान नहीं कर पा रहे हैं. एक अनुमान के मुताबिक जिले में कुल 40 प्रतिशत के करीब ही रोपनी हो पायी है. उस में भी अधिकांश किसानों को पंप सेट का सहारा लेना पड़ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें