अररिया : टोल प्लाजा निर्माण में लगे कर्मियों से मारपीट, लूटपाट
मांगी रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी पीड़ित कर्मी ने रानीगंज थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी खरहट वार्ड संख्या चार के दो युवक को किया नामजद रानीगंज : रानीगंज-अररिया एनएच 327ई पर खरहट आजाद चौक के पास टोल प्लाजा बनाने वाले सड़क निर्माण कंपनी के कर्मी के साथ शुक्रवार को लूटपाट […]
मांगी रंगदारी, नहीं देने पर जान से मारने की दी धमकी
पीड़ित कर्मी ने रानीगंज थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी
खरहट वार्ड संख्या चार के दो युवक को किया नामजद
रानीगंज : रानीगंज-अररिया एनएच 327ई पर खरहट आजाद चौक के पास टोल प्लाजा बनाने वाले सड़क निर्माण कंपनी के कर्मी के साथ शुक्रवार को लूटपाट व मारपीट की गयी. मामले को लेकर पीड़ित कर्मी ने रानीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है़ पीड़ित ने 67,700 रुपये नकद व पंद्रह हजार रुपये का एक मोबाइल लूटने का आरोप खरहट वार्ड संख्या चार निवासी भागवत विश्वास के पुत्र धीरज विश्वास व रामेश्वर विश्वास के पुत्र चंदन विश्वास पर लगाया गया है़
अररिया : टोल प्लाजा..
.
जबरन कराया निर्माण बाधित
पीड़ित उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिला अंतर्गत दुबाई गांव निवासी सुशील तिवारी ने कहा कि वे सिंह कंस्ट्रक्शन कंपनी के तहत उक्त स्थल पर टोल प्लाजा के निर्माण में लगे थे़ इसी बीच एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक मौके पर पहुंचे व रंगदारी की मांग करते हुए जबरन निर्माण कार्य बाधित कर दिया़ देखते ही देखते दोनों युवकों में से एक ने कमर से पिस्टल निकाल कर रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने लगा़
अररिया कार्यालय से कर्मी के भुगतान के लिए लाया गया 67,700 रुपये व 15 हजार रुपये का एक मोबाइल मारपीट करते हुए सुशील से जबरन छीन लिया़ तभी बीच-बचाव करने आये कंपनी के वेल्डर अंजर आलम व अवधेश कुमार के साथ भी दोनों आरोपियों ने मारपीट की़
ग्रामीणों को आते देख भागे आरोपी
ग्रामीणों की भीड़ आते देख पुलिस में शिकायत नहीं करने की धमकी देते हुए दोनों आरोपी युवक मोटरसाइकिल से फरार हो गये़ सूचना पर आनन-फानन में रानीगंज थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अश्विनी कुमार सदल-बल मौके पर पहुंचे़ घटना की जानकारी ली व ग्रामीणों द्वारा आरोपियों का नाम सामने आने के बाद थानाध्यक्ष पुलिस बल के साथ आरोपी की तलाश में उसके घर पर पहुंचे. लेकिन घर से आरोपी दोनों युवक भागने में सफल रहे़
थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि मामला गंभीर है़ घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज हो गयी है़ जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा़ साथ ही उन्होंने सड़क व टोल प्लाजा के निर्माण के दौरान सुरक्षा देने का भरोसा जताया़ बहरहाल, घटना के बाद मौके पर काम कर रहे अन्य मजदूर व कर्मी के बीच दहशत का माहौल था़