डाॅक्टरों की कमी से जूझ रहा है सदर पीएचसी

डाॅक्टरों की कमी से जूझ रहा है सदर पीएचसी अररिया : जिला स्वास्थ्य विभाग के अधीन चलने वाला अररिया सदर पीएचसी डाक्टरों की कमी से जूझ रहा है. आलम ये है कि पीएचसी के अधीन कुल 10 अतिरिक्त पीएचसी व 47 स्वास्थ्य उप केंद्र हैं. पर पीएचसी प्रभारी सहित केवल तीन एमबीबीएस डाक्टर ही पोस्टेड […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 20, 2016 2:29 AM

डाॅक्टरों की कमी से जूझ रहा है सदर पीएचसी

अररिया : जिला स्वास्थ्य विभाग के अधीन चलने वाला अररिया सदर पीएचसी डाक्टरों की कमी से जूझ रहा है. आलम ये है कि पीएचसी के अधीन कुल 10 अतिरिक्त पीएचसी व 47 स्वास्थ्य उप केंद्र हैं. पर पीएचसी प्रभारी सहित केवल तीन एमबीबीएस डाक्टर ही पोस्टेड हैं. केवल पांच एपीएचसी की फंक्शनल हैं. केवल एक में एमबीबीएस व बाकी चार में आयुष डाक्टर पोस्टेड हैं.
सदर पीएचसी से मिली जानकारी के मुताबिक 10 एपीएचसी में पांच नये व पांच पुराने हैं. पैकटोला पीएचसी में एमबीबीएम डाक्टर यूबी सिंह पदस्थापित हैं, जबिक बाकी चार में आयुष हैं.
बताया गया कि पांच नये एपीएचसी में से एक में आयुष डाक्टर व एएनएम की पोस्टिंग कर दी गयी है. बाकी चार चालू नहीं हुए हैं. सदर अस्पताल रहने के कारण सदर पीएचसी में आने वाले रोगियों की संख्या बहुत अधिक नहीं रहती है. जानकारों का कहना है कि नव पदस्थापित डाक्टर को किसी एपीएचसी में पोस्टिंग किया जाना बेहतर होता. दी गयी जानकारी के अनुसार पीएचसी के अधीन 22 पुराने व 25 नये उप सस्थ्य केंद्र हैं9 पर पदस्थापित एएनएम की कुल संख्या 42 है. कई एएनएम को सदर अस्पताल में प्रतिनियुक्त किया गया है. वहीं अलग-अलग कारणों से दो एएनएम छुट्टी पर हैं.
सूरतेहाल
एपीएचसी की संख्या 10
स्वास्थ्य उप केंद्र की संख्या 47
पदस्थापित एमबीबीएस डाक्टर 03
आयुष डाक्टर 06

Next Article

Exit mobile version