21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्राम कचहरी को बनायें सक्रिय

मुख्यमंत्री के संबोधन से भी जुड़े प्रतिनिधि ग्राम कचहरियों को पुलिस प्रशासन का सहयोग भी जरूरी अररिया : शुक्रवार को जिले के नवनिर्वाचित सरपंचों व उप सरपंचों के लिए आयोजित उनमुखीकरण कार्यक्रम के मौके पर जहां जिला पदाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने ग्राम कचहरी को सक्रिय बनाने का आह्वान किया. उन्हें आवश्यक नियम कानूनों की […]

मुख्यमंत्री के संबोधन से भी जुड़े प्रतिनिधि
ग्राम कचहरियों को पुलिस प्रशासन का सहयोग भी जरूरी
अररिया : शुक्रवार को जिले के नवनिर्वाचित सरपंचों व उप सरपंचों के लिए आयोजित उनमुखीकरण कार्यक्रम के मौके पर जहां जिला पदाधिकारी व अन्य अधिकारियों ने ग्राम कचहरी को सक्रिय बनाने का आह्वान किया. उन्हें आवश्यक नियम कानूनों की जानकारी दी गयी. कार्यक्रम में शामिल ग्राम कचहरी के सरपंच व पंचों ने सीएम नीतीश कुमार के संबोधन को भी वेब कास्टिंग के माध्यम से सुना.
टाउन हॉल में हुए कार्यक्रम में अपने संबोधन में डीएम हिमांशु शर्मा ने कहा कि ग्राम कचहरी एक महत्वपूर्ण संस्था है. ग्राम कचहरी में भूमि विवाद के बहुत सारे मामले निपटाये जा सकते हैं. अगर ग्राम कचहरी सक्रिय हों व मामले निपटते हैं तो प्रशासन को भी बहुत मदद मिलेगी. वहींउन्होंने आश्वस्त किया कि ग्राम कचहरियों के संचालन व मामलों के निष्पादन में थानों का भी आवश्यक सहयोग मिलेगा.
मिली जानकारी के अनुसार जिले के एएसपी मो कासिम ने इस मौके पर प्रतिभागियों को ग्राम कचहरी के अधिकार क्षेत्र के बहुत सारे नियम कानून की जानकारी दी. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर ग्राम कचहरी किसी मामले में बेहतर व न्याय सम्मत आदेश पारित करता है तो पुलिस उसी को आगे बढ़ायेगा. अपने संबोधन में सीएम नीतीश कुमार ने ग्राम कचहरियां अगर दिये गये अधिकार क्षेत्र में रहते हुए न्याय संगत ढंग से काम करे तो ग्राम कचहरी संस्था बहुत प्रभावी साबित हो सकती है. उन्होंने कहा कि सरकार ग्राम कचहरी को पंकशनल व प्रभावी बनाना चाहती है. ग्राम कहचरियों के बेहतर संचालन के लिए न्याय मित्रों व ग्राम कचहरी सचिवों की व्यवस्था की गयी है. ताकि सरपंचों व पंचों को नियम कानून की जानकारी रह सके.
लिखा पढ़ी में सहूलत हो.इस अवसर पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी धीरेंद्र मिश्रा ने भी अपने विचार रखे. धन्यवाद ज्ञापन एडीएम अमोद कुमार शरण ने किया. कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायती राज काया्रलय के प्रधान सहायक अनंत झा ने किया. कार्यक्रम में एसडीओ संजय कुमार, जिला योजना पदाधिकारी पीके झा सहित अन्य अधिकारी व जागरण कल्याण भारती के संजय कुमार भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें