ग्रामीणों ने पुलिस को बनाया बंधक

विवाद . शव बरामदगी मामले की जांच करने हिंगना औराही गांव गयी थी पुलिस चभच्चा बांध पर 17 जुलाई को एक अज्ञात शव बरामद किया गया था. उस मामले में पुलिस हिंगना औराही युवक को हिरासत में लिया था. उसी मामले का अनुसंधान करने गांव पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. ग्रामीणों का कहना […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2016 6:44 AM

विवाद . शव बरामदगी मामले की जांच करने हिंगना औराही गांव गयी थी पुलिस

चभच्चा बांध पर 17 जुलाई को एक अज्ञात शव बरामद किया गया था. उस मामले में पुलिस हिंगना औराही युवक को हिरासत में लिया था. उसी मामले का अनुसंधान करने गांव पहुंचे आक्रोशित ग्रामीणों ने बंधक बना लिया. ग्रामीणों का कहना था कि हिरासत में लिये गये युवक बेगुनाह हैं.
सिमाराहा/फारबिसगंज : विगत 17 जुलाई को सिमराहा पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र के औराही पूरब चभच्चा बांध के समीप से एक अज्ञात शव बरामद किया गया था. उसी मामले के अनुसंधान के लिए सिमराहा थाना पुलिस रविवार को हिंगना औराही गांव गयी थी, जहां सिमराहा पुलिस को ग्रामीणों के गुस्से का शिकार होना पड़ा़ जानकारी अनुसार रविवार को जैसे ही उक्त मामले के अनुसंधान के लिए सिमराहा थाना के अनि डीपी यादव एवं विनोद कुमार सिंह रेणु गांव हिंगना औराही पहुंचे सैंकड़ों
की संख्या में अचानक इकठ्ठा हुए ग्रमीणों ने दोनों पुलिस पदाधिकारियों को घंटों रोक लिया और हंगामा किया. ग्रामीणों की मांग थी कि पुलिस द्वारा हिरासत में लिये गये लोग बेगुनाह हैं. लोगों का कहना था कि पुलिस इस मामले में निष्पक्ष जांच कर दोषियों को गिरफ्तार करें. आक्रोशित ग्रामीण हिरासत में लिये गये गांव के निखिल कुमार और महेश मंडल को रिहा करने की मांग कर रहे थे. इधर, घटना की जानकारी मिलते ही डीएसपी अजीत कुमार सिंह,
फारबिसगंज थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा हिंगना औराही गांव पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराते हुए न्याय का भरोसा दिलाया. इसके बाद आक्रोशित ग्रामीण शांत हुए़ इस क्रम में डीएसपी श्री सिंह ने आधा दर्जन से अधिक ग्रामीणों से अज्ञात युवक के शव बरामदगी के मामले में बयान लिया. मामले को शांत कराने में फारबिसगंज के पूर्व विधायक पद्म पराग राय वेणु, समाज सेवी अपराजित राय अप्पु, प्रो दक्षिणेश्वर राय पप्पु, सरपंच मनोव्वर आलम, पैक्स अध्यक्ष यशपाल राय, कनक लाल मंडल, विद्यानंद मंडल, जैनेंद्र मंडल, सुमन विश्वास, कृत्यानंद मंडल सहित
अन्य ने सक्रिय भूमिका निभायी. इधर थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि अज्ञात युवक के शव बरामदगी के मामले में अभी अनुसंधान जारी है़ उन्होंने बताया कि मोबाइल सर्विलांस के जरिये मृतक की पहचान के संबंध में जो जानकारी मिली है उससे पता चल रहा है कि मृतक झारखंड गोड्डा का निवासी श्याम हांसदा था. मगर इसे अभी सही जानकारी नहीं माना जा रहा है. अनुसंधान जारी है़
कहते हैं डीएसपी
डीएसपी अजित कुमार सिंह से पूछे जाने पर उन्होंने पुलिस को बंधक बनाये जाने की बात से इनकार किया. उन्होंने बताया कि ग्रामीणों ने पुलिस को बंधक नहीं बनाया था़ उन्होंने बताया कि पुलिस बयान लेने गयी थी. इसी क्रम में कुछ महिला जमा हो गयी थी. उन्होंने बताया कि शव बरामदगी के मामले में अभी अनुसंधान जारी है.
निर्दोषों की रिहाई व दोषियों की गिरफ्तारी सहित निष्पक्ष अनुसंधान की मांग को लेकर ग्रामीणों ने पुलिस को घंटों रोका
डीएसपी के द्वारा दिये गये आश्वासन के बाद ग्रामीणों का आक्रोश हुआ शांत

Next Article

Exit mobile version