डायरिया से पुत्र की मौत, पिता की हालत नाजुक, इलाजरत

फारबिसगंज : फारबिसगंज में जहां एक ओर बाढ़ ने विकराल रूप ले लिया है. वहीं डायरिया जैसी बीमारी ने भी अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है़ ऐसा ही एक मामला शहर के सुभाष चौक स्थित वार्ड संख्या चार में सामने आया है़ जानकारी के मुताबिक मो कमरे आलम के एकलौते पुत्र मो सज्जाद की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 29, 2016 7:43 AM

फारबिसगंज : फारबिसगंज में जहां एक ओर बाढ़ ने विकराल रूप ले लिया है. वहीं डायरिया जैसी बीमारी ने भी अपना पांव पसारना शुरू कर दिया है़ ऐसा ही एक मामला शहर के सुभाष चौक स्थित वार्ड संख्या चार में सामने आया है़ जानकारी के मुताबिक मो कमरे आलम के एकलौते पुत्र मो सज्जाद की डायरिया के कारण मौत हो गयी. डायरिया से ग्रसित होने के बाद परिजनों ने उसे अनुमंडल असपताल लाया, जहां चिकित्सक ने युवक को मृत घोषित कर दिया़ दूसरी तरफ मृतक युवक मो सज्जाद के पिता मो कमरे आलम भी डायरिया ग्रसित हैं.

उनका इलाज स्थानीय अनुमंडल अस्पताल में चल रहा है. जानकारी अनुसार उसकी हालत भी नाजुक बनी हुई है़ वार्ड पार्षद कन्हैया गुप्ता ने बताया कि युवक डायरिया से गंभीर रूप से ग्रसित था. उसे अनुमंडल अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया, जहां पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गयी. उसके पिता का इलाज जारी है़

कहते हैं अस्पताल प्रभारी
अस्पताल प्रभारी डाॅ विजय कुमार ने बताया कि जब युवक को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया था, तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी़ युवक के पिता मो कमरे आलम का इलाज अभी जारी है़

Next Article

Exit mobile version