अररिया : जिले में आयी बाढ़ से खेतों में लगी फसल को कितना नुकसान पहुंचा है इसका सर्वेक्षण जिला कृषि विभाग पंचायतवार करायेगा. सर्वेक्षण कार्य की सफलता को लेकर जिला कृषि कार्यालय में किसान सलाहकार और कृषि समन्वयक की बैठक बुधवार को बुलायी गयी. बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएओ शिवदत्त सिन्हा ने सर्वेक्षण को लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि संबंधित पंचायत में किसान सलाहकार किसानों से मिल कर फसल क्षति का आकलन करेंगे.
खेतों में लगे फसल के 33 प्रतिशत से अधिक क्षति होने पर जमीन की रशीद, पहचान पत्र सहित किसानों के अन्य दस्तावेज प्राप्त कर उसे विभाग को सौपेंगे. किसी के दबाव व प्रभाव में आकर सर्वेक्षण रिर्पोट तैयार नहीं करने की हिदायत डीएओ ने बैठक में दी. बैठक में कृषि परामर्शी कुमारी रजनी, बीएओ राजकुमार शर्मा, कृषि समन्वयक ज्ञान शंकर सिंह, रामविशाल यादव, मिथिलेश झा, किसान सलाहकार अजय कुमार सिंह, हीरा खान सहित अन्य मौजूद थे.