ट्रक ने जीजा-साले को कुचला, मौत

दुखद. राजीगंज-सरसी एसएच 77 पर मझुआ टोले के समीप घटी घटना मंगलवार की देर रात्रि सड़क दुर्घटना में साला व जीजा की एक साथ मौत हो गयी. सूचना पर परिजन सहित आस-पास के सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ आयी. आक्रोशित लोगों ने रोड पर शव रख कर सड़क जाम कर दिया, जिससे सड़क […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 4, 2016 2:38 AM

दुखद. राजीगंज-सरसी एसएच 77 पर मझुआ टोले के समीप घटी घटना

मंगलवार की देर रात्रि सड़क दुर्घटना में साला व जीजा की एक साथ मौत हो गयी. सूचना पर परिजन सहित आस-पास के सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ आयी. आक्रोशित लोगों ने रोड पर शव रख कर सड़क जाम कर दिया, जिससे सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया.
रानीगंज (अररिया) : रानीगंज-सरसी एसएच 77 पर मझुआ पश्चिम पंचायत अंतर्गत शरणार्थी टोला के समीप मंगलवार की रात्रि सड़क दुर्घटना में साला व जीजा की एक साथ मौत हो गयी. सूचना पर परिजन सहित आस-पास के सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ आयी. आक्रोशित लोगों ने मौके पर शव रख कर सड़क जाम कर दिया. इससे सड़क पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया. वहीं सूचना पर रानीगंज पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष अश्विनी कुमार सदल-बल घटनास्थल पहुंचे. घटना की समुचित जानकारी के बाद थानाध्यक्ष ने पोस्टमार्टम के लिए दोनों शव अपने कब्जे में लेने की पहल की. लेकिन परिजनों के आक्रोश के आगे पुलिस व स्थानीय जनप्रतिनिधियों की एक नहीं चली.
सड़क पर डटे रहे लोग
पूरी रात परिजन शव के समीप सड़क पर डटे रहे. वहीं बुधवार को सुबह में रानीगंज पुलिस निरीक्षक विपीन कुमार, बौंसी थानाध्यक्ष एमए हैदरी व सिमराहा थानाध्यक्ष राजीव कुमार सदल-बल सड़क जाम समाप्त करवाने पहुंचे. घटना के लगभग बारह घंटे बाद परिजनों को मनाने में पुलिस कर्मी को सफलता मिली. इस बीच सीओ सत्येंद्र नारायण सिंह व बीडीओ प्रमिला कुमारी मौके पर पहुंच कर दोनों मृतक के परिजन को पारिवारिक लाभ योजना के तहत बीस-बीस हजार रुपये व कबीर अंत्येष्टि योजना का लाभ दिया. जानकारी अनुसार मंगलवार की रात्रि लगभग सवा दस बजे स्थानीय निवासी लालचंद हरिजन अपने साला सरसी थाना क्षेत्र अंतर्गत शरणार्थी टोला निवासी राजकुमार राम के साथ गांव में ही विवाह को लेकर आयोजित कीर्तन में शामिल होकर घर लौट रहे थे. आयोजन स्थल के समीप ही दोनों साला व जीजा सड़क पार कर किनारे में पेशाब कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार से सरसी की ओर जा रही एक अज्ञात ट्रक ने लालचंद व राजकुमार को रोंदते हुए मौके से भाग गया. ट्रक की चपेट में आने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोग आनन-फानन में मौके पर पहुंचे. लेकिन तब तक घटनास्थल पर ही लालचंद व राजकुमार की मौत हो गयी. इस घटना को लेकर मृतक लालचंद के बड़े पुत्र मनोज हरिजन ने अज्ञात ट्रक चालक के विरुद्ध रानीगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. वहीं पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया.

Next Article

Exit mobile version