रजिस्ट्रेशन काउंटर पर उमड़ी छात्रों की भीड़
अररिया : सम्मान समारोह का हिस्सा बन कर प्रभात खबर द्वारा सम्मानित होने के लिये सुबह से ही छात्र रजिस्ट्रेशन काउंटर पर छात्रों की भीड़ लगी रही. निबंधन के लिये बनाये गये काउंटर पर सुबह से ही छात्रों की भीड़ लगी थी. निर्धारित समय से पूर्व ही छात्र काउंटर पर पहुंचने लगे थे. छात्रों की […]
अररिया : सम्मान समारोह का हिस्सा बन कर प्रभात खबर द्वारा सम्मानित होने के लिये सुबह से ही छात्र रजिस्ट्रेशन काउंटर पर छात्रों की भीड़ लगी रही. निबंधन के लिये बनाये गये काउंटर पर सुबह से ही छात्रों की भीड़ लगी थी. निर्धारित समय से पूर्व ही छात्र काउंटर पर पहुंचने लगे थे.
छात्रों की भीड़ को देखते हुए उन्हें पंक्तिबद्ध होकर बारी-बारी से अपना रजिस्ट्रेशन कराने की अपील को आयोजकों को कई बार दुहराना पड़ा. बाद में आयोजकों की अपील पर छात्रों ने अनुशासन का परिचय देते हुए काउंटर के सामने पंक्तिबतद्ध होकर रजिस्ट्रेशन के लिये अपनी बारी का इंतजार करते दिखे.