छा़त्रों की आंखों में तैर रहे थे भविष्य के सपने

अररिया : स्थान टाउॅन हाल तेज धूप से लापरवाह छात्र ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं को गौरवान्वित करने के साथ आत्म गौरव की अनुभूति लिये उत्साह था कि प्रभात खबर ने एक मंच दिया. यह क्षण था आत्म गौरव का यह अवसर था उनके मेहनत और लगन के सम्मान का यह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2016 8:50 AM
अररिया : स्थान टाउॅन हाल तेज धूप से लापरवाह छात्र ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं को गौरवान्वित करने के साथ आत्म गौरव की अनुभूति लिये उत्साह था कि प्रभात खबर ने एक मंच दिया. यह क्षण था आत्म गौरव का यह अवसर था उनके मेहनत और लगन के सम्मान का यह मौका था हौसला अफजाई का सपने बुनने और भविष्य सवारने को ले जज्बा पैदा करने का. जब जिला पदाधिकारी ने उत्साह को बढ़ाने अपनी बातों का रखा तो टाउॅन हाल तालियों से गूंज उठा. छात्रों का उत्साह चरम पर था.
उनकी मेहनत-लगन को प्रभात खबर ने मानो सलाम किया. जब छात्रों को मंच पर बुला कर प्रशस्ति पत्र व मेडल दिया जा रहा था तो छात्रों की आंखों की खास चमक बयां कर रही थी. आने वाले दिनों में और मेहनत करेंगे. जिला स्तरीय नहीं, राष्ट्र स्तरीय मंच पर सम्मानित होंगे. मानों उनकी आंखों में भविष्य के ख्वाब तैर रहे हों प्रतिभा सम्मान समारोह स्थल पर.

Next Article

Exit mobile version